आई0टी0आई0 से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वालम्बी बने- कपिल देव अग्रवाल

सुलतानपुर -प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर ने बताया कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन एवं गोरखपुर मण्डलों की समीक्षा 29 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक की, जिसमें मंत्री जी द्वारा अयोध्या मण्डल, अयोध्या के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में आई0टी0आई0 चलों अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को इस अभियान से जोड़े जाने, प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालम्बी बनाने एवं महापुरूषों से सम्बन्धित रोचक जानकारियाँ व प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण को रूचिकर बनाने के निर्देश दिये।

 प्रदेश सरकार में व्यायवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने चार मण्डलों के विभागीय अधिकारियों  के साथ जूम के माध्यम से मीटिंग कर कोविड संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।

राज्य मंत्री द्वारा जिला अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर व बाराबंकी में दिये जा रहे कौशल प्रशिक्षण की आनलाइन समीक्षा की। उन्होंने मण्डलों/जिलों में विभागके द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा प्रशिक्षण की जानकारी लेने के साथ-साथ सुझाव भी सुने। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को आई0टी0आई0 एक विश्वास के साथ भेजता है कि उसका बच्चा आई0टी0आई0 एक विश्वास के साथ भेजता है कि उसका बच्चा आई0टी0आई0 के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वालम्बी बनेगा अथवा रोजगार प्राप्त कर सकेगा। इसी विश्वास को बनाये रखने के लिये आने वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग  द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी  प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की सूची सम्बन्धित को जिलाधिकारी अथवा सी0एम0ओ0 को उपलब्ध करायी जाये, जिससे प्रशिक्षित युवाओं से सेवायें ली जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य