संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 31-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.0 (-3.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.5 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 65 प्रतिशत हवा की गति : 2.3  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी  भी हो सकती है।

आई0टी0आई0 से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वालम्बी बने- कपिल देव अग्रवाल

सुलतानपुर -प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर ने बताया कि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन एवं गोरखपुर मण्डलों की समीक्षा 29 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक की, जिसमें मंत्री जी द्वारा अयोध्या मण्डल, अयोध्या के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में आई0टी0आई0 चलों अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को इस अभियान से जोड़े जाने, प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालम्बी बनाने एवं महापुरूषों से सम्बन्धित रोचक जानकारियाँ व प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण को रूचिकर बनाने के निर्देश दिये।  प्रदेश सरकार में व्यायवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने चार मण्डलों के विभागीय अधिकारियों  के साथ जूम के माध्यम से मीटिंग कर कोविड संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। राज्य मंत्री द्वारा जिला अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकर नगर व बाराबंकी में दिये जा रहे कौशल प्रशिक्षण की आनलाइन समीक्षा की। उन्होंने मण्डलों/जिलों में विभ...

डीएम व एसपी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेहूॅ क्रय केन्द्रों तथा सस्ते गल्ले राशन की दुकानो का किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया -  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र आज रामपुर कारखाना व तरकुलवा थाने के निरीक्षण के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कारखाना गेहूॅ क्रय केन्द्रों तथा सस्ते गल्ले राशन की दुकानो का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी आशुतोष  निरंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कारखाना के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कार्य को और सुचारु रुप से किया जाये तथा सैम्पलिंग कार्य में और सक्रियता लाई जाये। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही उन्होने मरीजों का इलाज समुचित रुप से किये जाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के समय तक प्रथम डोज के 18 टीके लगे हुए थे। वैक्सीनेशन कार्य को सन्तोषजनक पाया। इसके लिये उन्होने जन जागरुकता पर भी बल दिया। कहा कि नवनिर्वाचित प्रधानो के साथ समन्वय कर ऐसे लक्षणयुुक्त लोगो का सैम्पलिंग किये जाने के लिये उन्हे जागरुक किया जाये तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच के लिये उन्हे प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी गेहॅू क्रय केन्द्र गौरा एवं कन्हौलिया का  निरीक्षण...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.5 (-7.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.5 (-2.3)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 65 प्रतिशत हवा की गति : 6.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल दिखाई दे सकते हैं जबकि बर्षा होने की संभावना नहीं है।

मॉनसून पूर्वोत्तर भारत में एक साथ समय पर

चंद्र शेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग का पुर्वानुमान है की दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2021 सैन्य समय की पाबंदी की तरह आगे बढ़ रहा है, समय से पहले और स्थिर गति के साथ दस्तक दे रहा है। दक्षिण अंडमान सागर और कार निकोबार का पहला पड़ाव 21 -22 मई को निर्धारित समय से एक दिन पहले था और उसके बाद समान प्रगति।  मानसून दरवाजे तक पहुंच गया है और भारत की मुख्य भूमि केरल से कुछ ही दूरी पर है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2021 पहले ही मालदीव, कोमोरिन सागर, श्रीलंका और दक्षिण और पूर्वी बंगाल की खाड़ी के बड़े हिस्से में पहुंच चुका है। भारतीय समुद्र में एक के बाद एक 2 चक्रवात आ चुके हैं, एक समुद्र तट के दोनों ओर। अरब सागर के ऊपर चक्रवात ताऊते और बंगाल की खाड़ी में यास मानसून की धारा के आगे बढ़ने में तेजी लाने के लिए समय पर बना। मानसून की शुरुआत को अरब सागर, लक्षद्वीप द्वीप समूह और मुख्य भूमि केरल के भूमध्यरेखीय भाग पर वर्षा, बादल और हवाओं की कसौटी को अनिवार्य रूप से पूरा करना होता है। जबकि केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में निर्दिष्ट 14 स्टेशनों में से कम से कम 60% में लगातार 2 बरसात के दिन (वर्षा>/= 2.5 ...

बेरोजगार युवक-युवतियां कौशल विकास मिशन में करें आवेदन

देवरिया -प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कोविड-19 के दृष्टिगत बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है, से निम्नलिखित मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं|  1-इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक 2-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट 3-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-एडवांस 4-होम हेल्थ ऐड   शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीडिएट    प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से तथा 02 माह की On Job Training (OJT)  देवरिया के PHC/CHC/Other Govt Hospital On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों सादें छायाप्रति एवं हस्त लिखित अपना आवेदन शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डी0पी0एम0यू0 कौशल विकास मिशन,राजकीय आई0टी0आई0 , देवरिया  में आवेदन 31.05.2021 सायं 05ः00 बजे तक कर सकते हैं।  PHC/CHC/Other Govt Hospital देवरिया में On Job Training (OJT) प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा डा0 सुरेंद्र चौधरी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।  एम0आई0एस0 मै...

टिड्डी दलों के आक्रमण से बचाव हेतु पूर्व चेतावनी एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी

चित्र
 फाइल फोटो सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किसान भाइयों को अवगत कराया है कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में टिड्डी दलों के आक्रमण की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत इससे बचाव हेतु विभिन्न तरीके बताये गये हैं। टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में आप निम्नलिखित सुझावों एवं संस्तुतियों का पालन करें। उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों के आक्रमण की दशा में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों, ढोल, नगाड़ों, डी0जे0 आदि को बजाते हुए शोर मचायें, इससे टिड्डी दल आस पास के खेतों में बैठ नहीं पायेंगे, वहाँ से पलायन कर जायेंगे। उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचाारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं सफाईकर्मियों आदि के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाएं। बलुई मिट्टी टिड्डी दलों के प्रजनन एवं अण्डे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होती है। अतः टिड्डी दलों के आकमण से सम्भावित ऐसे क्षेत्रों में जुताई करवा दें एवं जल का भराव कर दें।  डीएम ने बताया कि टिड्डी दल के आगमन की सूचना मिलते ही तुरन...

डीएम व एसपी ने गेहूॅ क्रय केन्द्रों, राशन की दुकानो एवं रुद्रपर कोतवाली व मदनपुर थाने का किये निरीक्षण

चित्र
देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ’विभिन्न’ गेहूं क्रय केंद्रों, राशन  की दुकानों एवं रुद्रपुर कोतवाली तथा मदनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आशुतोष  निरंजन  सेमरौना एवं जमीरा’ गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने गेहूं क्रय सुचारू रूप से किए जाने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी  रुद्रपुर टाउन एरिया, कतरारी आदि राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने सुचारू रूप से राशन वितरित किए जाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान स्टॉक अंकन आदि का’ भी जायजा लिया एवं सभी स्टॉक का जानकारी बोर्ड पर अनिवार्य रूप से हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर का भी निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन कार्यों का भी जायजा लिया। निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कार्य को सुचारू रूप से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-13.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (-3.8)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 93 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत हवा की गति : 8.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 8.2 मि0मी0 पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं बर्षा नही होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

जिलाधिकारी द्वारा एल-2 हास्पिटल परिसर में निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को प्रातः एल-2 हास्पिटल परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण कराया जाये।  

IGRS की शिकायतो का निस्तारण न करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही

देवरिया - जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज मुख्यमंत्री, सी०एम० हेल्प लाइन, जिलाधिकारी संदर्भ, समाधान दिवस आनलाइन संदर्भ, पी०जी०पोर्टल संदर्भ व मण्डलायुक्त संदर्भों की समीक्षा बैठक आज  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / नोडल अधिकारी जनसुनवाई कुंवर पंकज की अध्यक्षता में गाँधी सभागार विकास भवन देवरिया में आयोजित की गयी।  बैठक में सभी संबंधित अधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उनके स्तर पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न पाए जाए। जनसुनवाई पोर्टल पर कुल 445 संदर्भ डिफाल्टर पाये गये जिसमे सी०एम० हेल्प लाईन- 146 व आनलाईन - 244 संदर्भ अधिक डिफाल्टर है।  सबसे अधिक डिफाल्टर जिला पंचायत राज अधिकारी - 28 तथा ए०डी०ओ० पंचायत गौरीबाजार, पथरदेवा व भलुअनी के पास कमशः 21, 12, 13 है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत देवरिया 33, तहसीलदार रूद्रपुर 44 ए०आर०कापरेटिव - 10 जिला कृषि अधिकारी – 11, बेसिक शिक्षा अधिकारी - 16 डिफाल्टर है। इसके अतिरिक्त समस्त ए०डी०ओ० पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी के स्तर पर सी०एम० हेल्पलाइन क...

ग्राम प्रधान अपने गांव को स्मार्ट विलेज बनाये-सीएम

चित्र
ग्राम में रोजगार सृजन को बढ़ावा दे | पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएं |   कुशीनगर- प्रदेश के 58000 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल जुड़ते हुए  प्रदेश के 10 जनपदों  के ग्राम प्रधान से सीधा संवाद किया। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद बीती 25 व 26 मई को शपथ लेने वाले ग्राम प्रधानों को सीएम योगी आदित्यनाथ आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए  कहा कि कोरोना संक्रमण इस त्रासदी के दौरान जिन लोगों ने कहा था कि लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में प्रत्येक दिन 100000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे लेकिन ग्राम प्रधानों और निगरानी समितियों के प्रयास व सहयोग तथा मदद से आज प्रदेश में केवल 3200  मरीज पाए गए सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से आव्हान किया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्तियों को ग्राम पंचायत पर आरटी पीसीआर  करोना जांच कराने के बाद ही उसे गांव में प्रवेश किया जाए | जिससे अन्य आपके गांव के सदस्य संक्रमित होने से बच जाएं गांव की विकास में आप की अहम भूमिक...

बैंक कर्मियों का वैक्सीनेशन 1 जून से होगा

देवरिया - अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि समस्त बैंक कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन 01 जून से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया परिसर/मीटिंग हॉल में प्रारंभ होगा।  उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त बैंक समन्वयक जनपद के समस्त कर्मचारियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर संबंधित डेटा की सूची भरकर 29 मई तक कार्यालय की ईमेल आईडी एवं बाईहैंड प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें 18 से 44 वर्ष हेतु अलग तथा 45 वर्ष से ऊपर हेतु अलग सूची रहेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दिन आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.5 (-13.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.0 (-3.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 90 प्रतिशत हवा की गति : 5.3  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 51.0 मि0मी0 पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं मध्यम बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

निर्माण श्रमिको का पंजीयन एवं नवीनीकरण 30 जून तक होगा

देवरिया-जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने  श्रम विभाग, देवरिया में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको को अवगत कराया है कि कोविड- 19 महामारी के दृष्टिगत ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अपना श्रमिक पहचान पत्र ( श्रमिक कार्ड) का नवीनीकरण नहीं कराया है, वे अपना नवीनीकरण अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र, ई-डिस्ट्रिक्ट, कामन सर्विस सेण्टर पर जाकर करा लें। नवीनीकरण हेतु अपने मोबाइल के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक व विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किये जाने का स्व घोषणा पत्र लाना अनिवार्य है। 30 जून तक पंजीयन एवं नवीनीकरण निःशुल्क कर दिया गया है।

सरकार एमडीएम योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी

  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल  ' निशंक '  ने एक विशेष कल्याण उपाय के तौर पर   मध्याह्न-भोजन योजना सभी पात्र बच्चों के लिए खाना पकाने की लागत घटक के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से  11.8  करोड़ छात्रों ( 118  मिलियन छात्रों) को मौद्रिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को गति मिलेगी। यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के तहत लगभग  80  करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह  5  किलोग्राम की दर से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की घोषणा के अतिरिक्त है। यह निर्णय बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा और इस चुनौतीपूर्ण महामारी के समय में उनकी प्रतिरक्षा को बनाए रखने में मदद करेगा। केंद्र सरकार इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को लगभग  1200  करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान करेगी। केंद्र सरकार के इस एक बार के विशेष कल्याणकारी उपाय से देश भर के  11.20  लाख सरकारी और...

डीएम ने किया नगर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज नगर में जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नाली निर्माण के कार्यों को भी देखा और उसे शीघ्रता के साथ पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।    जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ओवर ब्रिज के नीचे कुर्ना नाले के पास पहुंचे और नाली निर्मित नाली को देखा उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था हर हाल में समुचित हो, इसके लिए निर्देश देते हुए कहा कि नगर नगरीय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए अभी से कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने चटनी गडही (उमानगर), रामगुलाम टोला एवं कसया रोड के निर्माणाधीन नाले का भी निरीक्षण किया।  चटनी गडही  से कुर्ना नाले तक जल निकासी की कनेक्टिविटी बनाए जाने की कार्योयोजना पर उन्होंने बल दिया।इसी प्रकार रामगुलाम टोला सहित अन्य जगहों में  जलभराव की स्थिति के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अधिशासी अभियंता जल निगम एवं ए एम ए आपसी समन्वय कर जल निकासी की व्यवस्था बनाए जाने के लिए  कार्य योजना तैयार किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  निरंजन नगर...

निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं,निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों हेतु कोविड टेस्ट की दर की गई निर्धारित

देवरिया- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत आम जनमानस को बेहतर एवं सर्वसुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण को आर०टी०पी०सी०आर० जाँच हेतु तथा निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियो डायग्नोस्टिक सेन्टरों को सन्दर्भित एचआर सीटी स्कैन करने की दरें निर्धारित की गयी है। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि आरटीपीसीआर हेतु निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को प्रेषित सैंपल की जांच की दर अथवा व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड-19 की जांच कराने का दर रु0 700/-(जीएसटी सहित) निर्धारित है। निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल की दर रु0 900/-(जीएसटी सहित) निर्धारित की गई है। राज्य सरकार के विहित प्राधिकारी द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल प्रेषित कराए जाने पर दर रु0 500/-(जीएसटी सहित) निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने एंटीजन व ट्रुनाट के परीक्षण के दरों का निर्धारण के संबंध में बताया है कि एंटीजन टेस्ट रूपए 250 मात्र तथा ट्रुनाट टेस्ट रुपए 1250 मात्...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 30.0 (-9.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 77 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 70 प्रतिशत हवा की गति : 4.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

डीएम व सीडीओ द्वारा जिला चिकित्सालय में कोविड कमाण्ड की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

चित्र
कोविड थर्ड फेज की तैयारी हेतु जिला चिकित्सालय/महिला चिकित्सालय के पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण कर बेड व ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश-डीएम | सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में कोविड कमाण्ड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आशाओं द्वारा मेडिकल किट लक्षणयुक्त व्यक्तियों को न देने पर नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि किस स्तर पर यह कमियां पायी गयी, इसका पता कर उन पर उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय/महिला चिकित्सालय की नियमित रूप से साफ-सफाई, मरीजों के लिये भोजन तथा उपचार आदि के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  इसके पश्चात डीएम व सीडीओ तथा सीएमओ के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएमएस  और सीएमओ को निर्देशित किया गया कि कोविड की थर्ड फेज ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.0 (-3.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.5 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 78 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 53 प्रतिशत हवा की गति : 3.6  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  वर्षा : ०.० मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने एवं हवा के सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कोविड कमांड सेंटर आईसी सी सी का किया निरीक्षण

चित्र
कुशीनगर -आज मुख्यमंत्री जी का जनपद कुशीनगर में आगमन हुआ। पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर 1 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री जी उतरे जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व वरिष्ठ उच्चाधिकारियों समेत कृषि मंत्री, सांसद कुशीनगर, समस्त विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने सबका कुशलक्षेम पूछते हुए कार्यक्रम की जानकारी ली फिर सीधे विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कन्ट्रोल रूम पहुँचे वहाँ उन्होने आई0सी0सी0सी0 की गातिविधियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से लिया। पूछताछ के क्रम में उन्होने पूछा कि कितने टेलीफोन लाइन लगे है कमांड सेन्टर में, एल-2 अस्पताल के बारे में भी जानकारी ली तथा सभी जगह सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे होने की भी पूछताछ की। इस क्रम में उन्होने सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से गतिविधियों को ऑन स्क्रीन भी देखा। इसके बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि आई0सी0सी0सी0 कोविड के खिलाफ अभियान का बैकबोन है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के हरेक जनपद मे कोरोना की पहली लहर के दौरान ही इस प्रकार के केन्द्र की स्थापना कर दी गई थी। ...

कल से दिखने लगेगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में “यास “का प्रभाव

सीएसए के मौसम विशेषज्ञ ने बताया 'यास' के मंगलवार को रफ्तार पकडऩे का पूर्वानुमान है। अध्ययन के मुताबिक बुधवार को 155 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से 'यास' उड़ीसा के पारादीप पर हिट करेगा। इसके प्रभाव स्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज पुरवा हवाएं चलेंगी। यह हवाएं नमी लेकर आएंगी। धरातल पर गर्मी की वजह से वह नमी बादलों में तब्दील हो जाएगी।  इसके चलते 26 मई से बूंदाबादी शुरू हो जाएगी और फिर 27 से रूक-रूक कर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा जो 29 मई को जाकर थमेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में यानी महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों में आंधी सरीखी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है।

मौसम की जानकारी

चित्र
 आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 25-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 37.0 (-2.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.5 (-2.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 63 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 21 प्रतिशत हवा की गति : 3.9  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  वर्षा : ०.० मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे, बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा के सामान्य गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

पालि और थेरवाद बौद्ध धर्म की वर्तमान समय में प्रासंगिकता"विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया

 पालि सोसायटी ऑफ इण्डिया एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में त्रिपिटकाचार्य डाॅ. भिक्षु धर्मरक्षित का 44वाॅ पुण्यतिथि महाप्रयाण से महापरिनिब्बान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार "पालि और थेरवाद बौद्ध धर्म की वर्तमान समय में प्रासंगिकता" नामक विषय पर आज  23 मई, 2021 को सायं 5 बजे उद्घाटन-सत्र सम्पन्न हुआ।  उद्घाटन-सत्र की अध्यक्षता कर रहे नव नालन्दा महाविहार के पूर्व निदेशक प्रो. रवीन्द्र पन्थ ने भगवान् बुद्ध के शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पालि और थेरवाद बौद्ध धर्म आज के कोरोनाकाल में बहुत ही प्रासंगिक है तथा भगवान् बुद्ध द्वारा बतलाये गये ध्यान-साधन (विपश्यना) मानव जीवन में व्याप्त दु:खों तथा समस्याओं के निदान में सहायक है।  सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के श्रमण विद्या संकाय के अध्यक्ष एवं पालि सोसायटी ऑफ इण्डिया के महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद ने अपने बीज वक्तव्य में वेबिनार की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पालि सोसायटी ऑफ इण्डिया की पालि भाषा व साहित्य के विकास में की जाने वाली गति...

जनपद प्रभारी मंत्री/ मंत्री उ0प्र0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर/कादीपुर तथा के0एन0आई0टी0 कोविड एल-1 हास्पिटल का किया निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर - मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को जनपद में एक दिवसीय भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर व कादीपुर तथा ऑक्सीजन प्लांट कादीपुर एवं के0एन0आई0टी0 कोविड एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई, मरीजों के खान-पान, मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता/ट्रीटमेन्ट तथा ऑक्सीजन आदि की आपूर्ति के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।  जनपद प्रभारी मंत्री सिंह ने जनपद में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने हास्पिटल की साफ-सफाई, मरीजों का ट्रीटमेन्ट प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिये। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर का निरीक्षण कर विधायक कादीपुर राजेश गौतम के विशेष प्रयास से विधायक निधि से बनाये गये ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.0 (-3.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.0 (-1.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 70 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 32 प्रतिशत हवा की गति : 0.4  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  वर्षा : ०.० मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे, बर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 35.5 (-4.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.0 (सा०)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 82 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 42 प्रतिशत हवा की गति : 4.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  वर्षा : ०.० मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने व हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

डीएम एव एसपी ने विभिन्न पीएचसी व सीएचसी का किया निरीक्षण

देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र आज विभिन्न पीएचसी व सीएससी का निरीक्षण कर कोरोना कर्फ्यू कोविड-19 गाइडलाइन के पालन, वैक्सीनेशन एवं मरीजों के इलाज आदि कार्यों का निरीक्षण  किए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के इलाज आदि को सुचारू रूप से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। वैक्सीनेशन कार्य को भी सुचारू रूप से किया जाए, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वे अधिक से अधिक अपना वैक्सीनेशन करा सके। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सलेमपुर व लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लार का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी किए, और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सलेमपुर में नाली निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया एवं अधिशासी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।    जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 का  पालन होना चाहिए।साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन को भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाना चा...

कोरोना महामारी में लाचार हम और हमारी लचर व्यवस्थाएं

चित्र
  “कोविड के कहर से कराहता भारत ,वैश्विक महामारी से जूझता भारत, कोरोना की चुनौती में असफल भारत महामारी की चपेट में भारत., कोरोना के आतंक से आतंकित भारत, कोरोना बना काल, भारत है बेहाल | यह शब्द या कथन कहीं लिखे या गढ़े नहीं गए हैं, यह तो सत्य है -2021 के भारत का | आज राष्ट्रीय संचार माध्यमों की आवाज़ में भारत में फैले कोरोना के कहर की दास्ताँ बयाँ हो रही है तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया जगत की ख़बरों में भारत में कोरोना से बढ़ती मौतों का आँकड़ा लगातार दर्ज़ होता जा रहा हैं। हम और हमारी सरकारी मशीनरी इस महामारी के आगे क्यों कमज़ोर नज़र आई? आज हम क्यों आतंकित होकर असुरक्षित महसूस करने लगे? क्यों हमें अपनी ही साँसों की स्वाभाविक क्रिया को सँभालने के लिए भटकना पड़ा? क्यों प्राण रक्षा के लिए हम असहाय-सा अनुभव करने लगे? क्यों सबने हमें हमारे हाल पर छोड़कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया?......इतने सारे यक्ष प्रश्न आज हमारी आम जनता के सामने खड़े कर दिए गए हैं कि वह एक मूक प्राणी बनकर सिर्फ और सिर्फ अपनों को खोकर आँसू बहाए चला जा रहा है। यह बात कटु किन्तु सत्य है कि जब अपने प्राणों पर बन आती है तब...

डीएम व सीडीओ ने कोरोना निःशुल्क टीकाकरण जागरूकता हेतु सूचना विभाग की एलईडी हाईड्रोलिक वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चित्र
सुलतानपुर -जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु निःशुल्क कोविड टीकाकरण के प्रचार-प्रसार एवं जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ से सुलतानपुर आयी एलईडी हाईड्रोलिक वैन को कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी हाईड्रोलिक वैन जनपद में पाॅचों तहसीलों के अन्तर्गत सभी सामुदायिक/प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हाॅट बाजार, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों आदि पर 22 मई, 2021 से 1 माह तक कोविड-19 निःशुल्क टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करेगी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि सूचना निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ से आयी एलईडी हाईड्रोलिक वैन जनपद में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय/समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क टीकाकरण कराये जाने हेतु जन मानस को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान 01 मई से प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों का न...

ओ०डी०ओ०पी० के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून

देवरिया-  उपायुक्त उद्योग केन्द्र अनुराग यादव ने जनपद के इच्छुक युवक/युवतियों / भावी उद्यमियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना (ओ०डी०ओ०पी०.) के अन्तर्गत (सजावटी उत्पाद, कढाई बुनाई एवं रेडीमेड गारमेन्ट्स उत्पाद हेतु) ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण /सेवा /व्यवसाय) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र  diupmsme.upsdc.gov.in   पर 15 जून तक आन लाईन किया जा सकता है। आन लाईन आवेदन पत्र करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ-पत्र अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था डिफाल्टर न हो। साथ ही पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो। योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा /व्यवसाय क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 34.0 (-5.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.5 (-1.4)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 52 प्रतिशत हवा की गति : 4.2  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  वर्षा : ०.० मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने व हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

मरीजों को ताजा भोजन उपलब्ध कराएं -डीएम

चित्र
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने के0एन0आई0टी0 में स्थित कोविड एल-1 हास्पिटल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हास्पिटल में एडमिट कोविड-19 मरीजों को मेन्यू के अनुसार नियमित रूप से ताजा भोजन, दवाएं दिये जाने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।  जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय स्वयं मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा और सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मरीजों को ताजा भोजन नियमित रूप से दिये जायें तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के साथ-साथ समय-समय पर दवाओं को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 मरीजों की जाॅच भी समय-समय पर होती रहे। उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सेलेण्डर लगाने से पूर्व सेलेण्डर की साफ-सफाई व सेनेटाइज अवश्य किया जाये।  उन्होंने हास्पिटल के विभिन्न कक्षों, औषधि वितरण कक्ष सहित चिकित्सालय में एडमिट होने वाले मरीजों को दी जा रही दवाएं, टेस्ट सहित डिस्चार्ज मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्रा...

चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा का निधन

देहरादून-    प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा का शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश में कोविड-19 से निधन हो गया ।  वह 94 वर्ष के थे । उनके परिवार में पत्नी विमला, दो पुत्र और एक पुत्री है ।  एम्स प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आठ मई को बहुगुणा को एम्स में भर्ती कराया गया था । ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी । चिकित्सकों की पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका । नौ जनवरी, 1927 को टिहरी जिले में जन्मे बहुगुणा को चिपको आंदोलन का प्रणेता माना जाता है । उन्होंने सत्तर के दशक में गौरा देवी तथा कई अन्य लोगों के साथ मिलकर जंगल बचाने के लिए चिपको आंदोलन की शुरूआत की थी ।  पद्मविभूषण तथा कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित बहुगुणा ने टिहरी बांध निर्माण का भी बढ़-चढ़ कर विरोध किया और 84 दिन लंबा अनशन भी रखा था । एक बार उन्होंने विरोध स्वरूप अपना सिर भी मुंडवा लिया था । टिहरी बांध के निर्माण के आखिरी चरण तक उनका विरोध जारी रहा । उनका अपना घर भी टिहरी बांध के जलाशय में डूब गया । टिहरी राजशाही का भी उन्हो...

ऑनलाइन माध्यम से वैज्ञानिक किसानों से जुड़े - डॉ बेहरा

चित्र
वाराणसी-कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया के क्रियाकलापों के संबंध में भाकृअनूप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के नवागत निदेशक डॉ  टी के बेहरा ने वर्चुअल बैठक कर जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्रों की वर्चुअल बैठक में डॉक्टर बेहरा ने कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता की तथा उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र को इस कोविड-19 महावारी के दौरान किसानों से जुड़े रहने की सलाह दी।  उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से वैज्ञानिक किसानों से जुड़े रहे और आने वाले खरीफ मौसम के फसलों के जानकारी देते रहें। साथ में किसान और किसान परिवारों को कोविड-19  जैसे महामारी से बचने के बारे में भी सलाह देते रहें। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र के अधिकारियों से किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए पुरजोर कोशिश करने के लिए कहा। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि उत्पादक संगठन बनाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने पर बल दिया जिससे तकनीकी का प्रसार ज्यादा से ज्यादा किया जा सके।  बैठक में पूर्व निदेशक डॉक्टर जगदीश सिंह प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर पीएम सिंह डॉक्टर नीरज सिंह तथ...

मौसम की जानकारी

चित्र
 आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (-14.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.0 (-2.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत हवा की गति : 7.8  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  वर्षा : 33.2 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल  छाए रहने के साथ-साथ हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

कल जनपद में आयेंगे प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान

देवरिया - राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान कल 21 मई को एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जनपद में आएंगे।  प्राप्त प्रोटोकॉल कार्यक्रम अनुसार श्री चौहान पूर्वान्ह 9:30 बजे संत कबीर नगर से प्रस्थान कर 11:00 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पधारेंगे। पूर्वान्ह 11:30 बजे से 12:00 बजे तक एमसीएच  विंग का निरीक्षण करेंगे। मध्यान्ह 12:00 बजे से 12:30 तक इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 12:45 बजे से 1:45 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक एवं  1:50 बजे से 2:15 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर बाद 3:30 बजे किसी एक ग्राम पंचायत में निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। तदुपरांत 4:30 बजे से जनपद संत कबीर नगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

निःशुल्क राशन प्राप्त करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन जरूरी ,इस तरह की फैलाई जा रही सूचना भ्रामक एव निराधार

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आज  से  31 मई के मध्य जनपद के राशन कार्डधारकों को राशन कार्ड में सम्मिलित प्रति यूनिट / व्यक्ति की संख्या के अनुसार 5 कि०ग्रा० प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।  कतिपय स्रोतों से इस आशय की भ्रामक सूचना प्राप्त हो रही है कि यह खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए कार्डधारक को कोविड वैक्सिन लगा होना आवश्यक हैं। यह एक भ्रामक तथ्य है। उक्त निःशुल्क खाद्यान्न प्रत्येक कार्डधारक को प्राप्त होना है। इसके लिए कार्डधारक का कोविड वैक्सिन लगा होने अथवा नहीं होने की कोई शर्त नहीं है।

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जिला कारागार, सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दीगृह, पुरूष/महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण करने के साथ ही साथ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा सम्ब्न्धित से लेने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया।  डीएम व एसपी ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये तथा सभी को मास्क लगाने व सेनेटाजर का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिये जागरूक किया। उन्होंने जेल अधीक्षक/अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेल के अन्दर कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री न आने पाये। इस पर विशेष नजर रखी जाय। इसके साथ ही साथ जेल में आने वाले प्रत्येक नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्व...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 19-05-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.5 (-12.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.0 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 84 प्रतिशत हवा की गति : 2.6  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  वर्षा : 17.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है।

कोविड से जुडी किसी भी समस्या व जानकारी के लिये करें सम्पर्क

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कलक्ट्रेेट सभागार में एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसमें चक्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जो कोविड से जुडी हर समस्या को पंजीकृत करते हुए उसका संज्ञान लेते है एवं त्वरित समाधान उन सभी समस्याओं का कराया जाता है। कन्ट्रोल रुम में टेलीफोन नम्बर 05568-222505 स्थापित है, इसके साथ ही 9 हंटिंग नम्बर इससे जुडे हुए है। जिलाधिकारी ने आम जन से अपेक्षा करते हुए कहा कि कोविड से जुडी किसी भी तरह की कोई समस्या जैसे जांच, लैब, एम्बुलेन्स, चिकित्सकीय परामर्श, क्षेत्रों में सैनिटाईजेशन, अस्पतालो में बेड की उपलब्धता आदि से जुडी किसी भी जानकारी एवं समस्या के लिये कन्ट्रोल रुम के टेलीफोन नम्बर 05568222505 पर सम्पर्क करें।