सकुशल शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न जिलाधिकारी ने जताया आभार
देवरिया - जनपद में सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान कार्य सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया है।
उन्होने कहा है कि मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी एवं सहयोग प्रदान करने वाले सभी बधाई के पात्र है, जिनके सहयोग से जनपद में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ है। इसके लिये उन्होने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया, प्रबुद्धजनो, आम नागरिकों के प्रति आभार जताया है।