खेत की उर्वरा शक्ति के लिए कृषक ढैंचा की करें बुवाई
देवरिया- उप कृषि निदेशक डा ए के मिश्र ने कृषकों को अवगत कराया है कि हरी खाद के लिए अधिक से अधिक ढैंचा की बुवाई करें तथा आगामी फसलों के लिए भूमि को स्वस्थ्य बनाये। जनपद में कुल 299.60 कुन्तल बीज प्राप्त हो गया है, जिसे समस्त राजकीय कृषि भण्डारों पर भेज दिया जायेगा, जहां से कृषक 5500 रु0प्रति कुन्तल की दर से बीज क्रय कर सकते है।
बीज पर अनुदान की धनराशि उनके बैंक डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। साथ ही कृषक गेहूॅ की कटाई के पश्चात् धान इसकी रोपाई के पूर्व खेत प्रायः खाली रहते है। ऐसी दशा में खेत की नमी को बरकरार रखते हुए कृषक अपने खेत में हरी खाद हेतु ढैंचा फसल बुआई करें तथा 45 दिन पश्चात् इसे मिट्टी में पलट कर धान की रोपाईं करें। इससे जहां एक ओर मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में वृद्धि वहीं दूसरी ओर तमाम आवश्यक पोषक तत्वों की उपलब्धता भी होगी, जिससे मिट्टी की दशा में सुधार होगा एवं आगामी धान की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।