कलेक्ट्रेट में स्थापित समेकित कंट्रोल रूम में चकबंदी विभाग के अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
देवरिया -जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम व बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रभावी पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित समेकित कोविड कंट्रोल रूम मे लगाई गयी ड्यूटी को संशोधित करते हुए चकबंदी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें कार्य आवंटन भी निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है।
लगाई गई ड्यूटी अनुसार कैलाश भारती एसओसी, मोबाइल नंबर 87652 48587, समयावधि प्रातः 10:00 से सायं 5 बजे तथा सायं 7:00 बजे से आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने हेतु ड्यूटी लगाई गयी है, जो समस्त अधीनस्थों के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार अशोक पांडेय एसीओ मोबाइल नंबर 99188 27993, होम आइसोलेशन एवं एल 2 फैसिलिटी मरीजों से वार्ता हेतु तथा अभिषेक कुमार आशुलिपिक एसओसी मोबाइल नंबर 876529 34 43 पॉजिटिव मरीज आरआरटी एमओआईसी से वार्ता हेतु प्रातः 10:00 से सायं 5 तक की समयावधि निर्धारित है। सायं 6:00 से रात्रि 2:00 तक धीरेंद्र वर्मा एसीओ मोबाइल नंबर 94156 93638 होम आइसोलेशन से वार्ता हेतु तथा राम अवध यादव सीओ मोबाइल नंबर 94158 36152 निगरानी समिति शहरी और ग्रामीण से वार्ता हेतु समयावधि निर्धारित की गई है।
रात्रि 2:00 से पूर्वान्ह 10:00 तक पंकज कुमार सीओ मोबाइल नंबर 76519 70787 को होम आइसोलेशन से वार्ता हेतु एवं प्रमोद कुमार सिंह ए सी ओ मोबाइल नंबर 98380 04165 निगरानी समिति ग्रामीण से वार्ता हेतु समयावधि निर्धारित की गई है। ये सभी अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार अपने दायित्यों का निर्वहन कंट्रोल रूम में करेंगे।
इसी प्रकार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक बलविंदर सिंह ए सी ओ की मोबाइल नंबर 94515 71635 ड्यूटी सोमवार, मंगलवार, बुधवार,बृहस्पतिवार तथा इंद्रसेन सिंह ए सी ओ मोबाइल नंबर 97217 43625 को शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को समेकित कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट का संपूर्ण प्रभार हेतु ड्युटी लगाई गई है।
जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों को कंट्रोल रूम में दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही के लिए आगाह भी किया है।