एडीएम प्रशासन ने सावित्री हास्पिटल का किया निरीक्षण
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने सावित्री हास्पिटल का निरीक्षण कर कोविड अस्पताल के संचालन के व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश उन्होने दिया।
एडीएम प्रशासन ने इस अस्पताल के संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजों का इलाज समुचित रुप से बेहतर से बेहतर हो, इसे सुनिश्चित करायें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही का रवैया न अपनाया जाये। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार आक्सीजन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा इस अस्पताल में कोविड मरीजो के इलाज की अनुमन्यता शासन द्वारा निर्धारित दर पर की गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना गया। उन्होने कोविड इलाज से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनो को और सुदृढ किये जाने का निर्देश दिया।