त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कन्ट्रोल रूम में सक्रिय सम्पर्क नम्बर
देवरिया- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत आशुतोष निरंजन ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये विकास भवन गांधी सभागार में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसके माध्यम से अपनी समस्याओं/शिकायतो की जानकारी दे सकते है और उसका समाधान करा सकते है। इस कन्ट्रोल रूम में सक्रिय सम्पर्क नम्बर 05568-229600, 9415277539, 9936782055, 9450682638 है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि स्थापित इस कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी, समस्या, शिकायत, वाद विवाद होने की स्थिति, अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव से जुडी जानकारी इन फोन नम्बरो के माध्यम से दे सकते है। प्राप्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेने के साथ उसका समाधान किया जायेगा।