जिलाधिकारी ने एमसीएच विंग सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण
देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज एमसीएच विंग सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्यो का जायजा लिया। साथ ही रुद्रपुर, गौरी बाजार एवं बैतालपुर विकास खंड में नामांकन पत्रों के जांच कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण एवं सैम्पलिंग कार्य को सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश दिया।
एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एल-1 एवं एल-2 में भर्ती मरीजों से कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दूरभाष द्वारा बात-चीत कर उनके स्वास्थ्य, इलाज एवं व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होने कहा कि सभी वेन्टीलेटर को आज हर हाल में स्थापित व क्रियाशील किया जाये। पुलिस ड्यूटी की यहां बराबर चैकसी रखी जाये। सफाई कार्य को नियमित रुप से सफाई एजेन्सी सुनिश्चित करायें। उन्होने उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह को अमीनो की ड्यूटी चक्रानुक्रम में लगाये जाने का निर्देश दिया, जो अभिलेखीकरण का कार्य प्रमुखता से सभी गतिविधियों को सुनिश्चित करें। कोविड अस्पताल प्रभारी डा0 संजय चन्द्र ने बताया कि 4 वैन्टीलेटर क्रियाशील है तथा 10 और वैन्टीलेटर आज स्थापित व क्रियाशील किये जाने हेतु उन्होने पूरी तरह से आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने ग्राउन्ड फ्लोर में तैनात कोविड चिकित्सको एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की रहने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय को इसके लिये आवंटित कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये।
निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड फैसिलिटी एमसीएच विंग में विकसित किया गया है। लगभग 200 बेड की व्यवस्था की गयी है। व्यवस्थाये सन्तोषजनक है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कोविड के एल-1 व एल-2 अस्पतालों को देखा गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पीपीई किट पहन कर मरीजो का देखभाल कर रहे थे। चिकित्सको की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। आक्सीजन की कोई कमी नही है। जिन मरीजो को आक्सीजन की आवश्यकता है, उन्हे उपलब्ध करायी जा रही है। प्रयास है कि बेहतर से बेहतर इलाज एवं सुविधाये मरीजो को उपलब्ध कराया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांवा, रुद्रपुर, गौरी बाजार, बैतालपुर का निरीक्षण किया। एक-एक कार्य बिन्दुओं का जायजा लियां सैम्पलिंग कार्यो को प्रभावी तरीके से किये जाने के निर्देश के साथ वैक्सीनेशन कार्य को भी प्राथमिकता से किए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिया। कहा कि मरीजो को इलाज आदि में कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखेगें। साथ ही लिये गये सैम्पल को समय से उसे जांच के लिए भेजना सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी निरंजन रुद्रपुर, गौरी बाजार एवं बैतालपुर में नामांकन पत्रों के जांच कार्यो का जायजा लिया। संबंधित आर ओ/ए आर ओ से चल रहे कार्यो की जानकारी किए। आर ओ गण द्वारा बताया गया कि जांच कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। चेकलिस्ट अनुसार सभी पत्रों की जांच की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, एमसीएच विंग के निरीक्षण में सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डा0 संजय चन्द्र, डा0 विजय कुमार, सदर एसडीएम सौरभ सिंह, रुद्रपुर में एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।