आज अबूबकर नगर मुहल्ले के कंटेनमेट जोन में हुआ सैनिटाईजेशन
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने चिन्हित सभी कंटेनमेंट जोन में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में नगरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर निकाय के संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी इस कार्य के लिए उत्तरदाई होंगे और कंटेनमेंट जोन में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराएंगे।
जिलाधिकारी ने आज अबूबकर नगर मोहल्ले के कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया, जिसके क्रम में अबूबकर नगर मोहल्ले में कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। जिलाधिकारी ने इसी तरह से आगे भी सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराते रहने का निर्देश दिया।