कन्ट्रोल रुम में जन सुविधाओं के लिये संपर्क सूत्र
देवरिया-कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर/कन्ट्रोल रुम में जन सुविधाओं के लिये 11 टेलीफोन नम्बर तथा एक मोबाईल नम्बर को प्रचलित किया है, जिस पर कोविड से जुडी कोई भी शिकायत/समस्या आदि के लिये प्रयोग किया जा सकता है।
इस पर प्राप्त सभी शिकायत/समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। स्थापित टेलीफोन नम्बरों के विवरण में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 05568-222505, 05568-220926, 05568- 222261, 05568-22318, 05568-220071, 05568-225325, 05568-225351, 05568-225352, 05568-225353, 05568-222749, 05568-225320 तथा मोबाइल नंबर- 9450494933 कन्ट्रोल रुम में स्थापित व सक्रिय है।
उन्होने इन नम्बरो पर कोविड से जुडी अपनी शिकायतो/समस्याओं की जानकारी दिए जाने की अपेक्षा की है।