अपनी शिकायतों /समस्याओं आदि की जानकारी दे सकते टेलीफोन नंबर पर - जिलाधिकारी
देवरिया-जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित टेलीफोन नंबर 055 68 222 316 है इस नम्बर पर जन सामान्य अपनी शिकायतों /समस्याओं आदि की जानकारी दे सकते हैं। प्राप्त सभी शिकायतों समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपनी समस्याओं की जानकारी के लिये इस टेलीफोन नंबर का अधिक से अधिक उपयोग करने व अपनी समस्याओं की जानकारी दिये जाने की अपील जन सामान्य से की है ताकि उनकी हर एक समस्या का शीघ्रता से समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस नंबर पर प्राप्त सभी समस्याओं शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा और उस पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उसे निस्तारित कराया जाएगा।