जिलाधिकारी ने ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे तीन एआरओ का अप्रैल माह का वेतन रोका
देवरिया - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में नियुक्त तीन एआरओ जो अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित चल रहे है उनका वेतन माह अप्रैल को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अवरुद्ध करते हुए अनुपस्थितो से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
विकास खंड सलेमपुर में तैनात एआरओ सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भलुअनी, विनोद कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि जिनकी ड्यूटी विकास खंड पथरदेवा में एआरओ पर लगायी गयी थी तथा रविन्द्र मिश्रा अवर अभियंता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को अपने तैनाती स्थल विकास खंड बनकटा में अनुस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की है तथा तीन दिन के अन्दर अपनी स्थिति स्पष्ट किये जाने के निर्देश में कहा है कि क्यो न आप सभी की चुनाव कार्य में लापरवाही मानते हुए कार्यवाही हेतु चुनाव आयोग को प्रेषित कर दिया जाये।
उन्होने यह भी कहा है कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना अत्यन्त ही लापरवाही को द्योतक है। यह स्थिति किसी भी दशा में क्षम्य योग्य नही है।