तीन पालियों सहित पूरे 24 घंटे संचालित रहेगा कन्ट्रोल रुम
देवरिया- जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया है कि गर्मी के इस मौसम में पेयजल की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगी, जिसमें तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिन्हे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने एवं आने वाले समस्याओं का त्वरित समाधान कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
इस कन्ट्रोल रुम का नम्बर 05568-229600 है तथा लगाये गये कर्मियों के विवरण में प्रत्येक पाली में दो-दो कर्मी लगाये गये है।
प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से अपरान्ह् 2 बजे तक जिसमें अविनाश आर्य कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास विभाग मोबाइल नम्बर 9125937432, बहादुर प्रसाद कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 9984893841 की ड्यूटी लगायी गयी है।
दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिसमें भाष्कर मिश्रा जल निगम, मोबाइल नम्बर 9140283036 एवं राजकुमार खरवार कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 7906913833 तैनात किये गये है। तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी, जिसमें नवनीत मिश्रा कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 8960519064 एवं विजय कुमार कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 7007918999 है।
उन्होने कन्ट्रोल रुम के नम्बर को प्रचलित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल से जुडी समस्याओं के समाधान के लिये इन नम्बरो पर सम्पर्क किये जाने की अपेक्षा सभी से की है।