संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाएं, अभी टीके नहीं मिले हैं : केजरीवाल

नयी दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं। उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।  देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा। हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने कहा है कि टीकों की कमी के कारण वे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि अगर कंपनियां टीकों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति कर दें तो अगले तीन महीनों में हर किसी को टीका लगा दिया जाए।  न्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि हर किसी को टीका लगाया जाएगा।

मतगणना में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य

देवरिया- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत होने वाले आगामी 2 मई को मतगणना हेतु कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश निर्गत किये गये है, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया कि मतगणना में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना प्रारम्भ होने के 48 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोविड-19 वैक्सीनेशन कोर्स पूर्ण किए जाने की रिपोर्ट दिए जाने के उपरान्त ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी अथवा मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर से टेस्ट/थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमन्यता होगी। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति में कोविड 19 के लक्षण जैसे बुखार, जुकाम आदि हो उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नही होगी। विजय जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जुलूस नही निकालेगा। जिलाधिकारी ने आगाह करते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने प...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 41.0 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 23.5 (+2.9)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 64 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 23 प्रतिशत हवा की गति : 1.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

कोविड से बचाव के संबंध में टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉ देगें परामर्श

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि  कोविड-19 कोरोना वायरस के द्वितीय चरण में व्यापक प्रकोप को देखते हुए जनसाधारण को टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने हेतु आयुष के 7 चिकित्साधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी तत्काल प्रभाव से कोविड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर कलक्ट्रेट में लगायी गयी है।  उन्होने यह भी बताया है कि नामित चिकित्साधिकारी गण द्वारा समय से उपस्थित होकर जनसामान्य को कोविड से बचाव के संबंध में उचित परामर्श प्रदान किया जायेगा, जिनकी समावधि निर्धारित दिनों अपरान्ह् 3 बजे से सायं 6 बजे तक है। जिलाधिकारी ने  शिफ्टवार लगाये गये आयुष के 7 चिकित्साधिकारियों के पूर्ण विवरण में बताया है कि डा उमेश नरायन मिश्र रा0आ0चिकि0 पैकौली मोबाइल नम्बर 9918952025 की ड्यूटी शनिवार को निर्धारित है। इसी प्रकार  डा राजित यादव रा0आ0चिकि0 गडेर मोबाइल नम्बर 9838863841 को रविवार, डा प्रदीप कुमार यादव रा0आ0चिकि0 बडहरा मोबाइल नम्बर 9140410252 सोमवार को, डा धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय रा0आ0चिकि0 महुआबरी मोबाइल नम्बर 7408721004 को मंगलवार, डा शिव कुमार रा0आ0चिकि0 बर...

राजस्थान के अनेक हिस्सों में लू की चेतावनी

जयपुर- मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं बीते चौबीस घंटे में में भरतपुर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भरतपुर में 45.4 डिग्री व गंगानगर में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चलने का अनुमान है जबकि 30 अप्रैल से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। केंद्र ने 28-29 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है।  केन्द्र के अनुसार 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने व अचानक तेज हवाओं/ आंधी के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, 30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी दोपहर के बाद 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की र...

मतगणना 2 मई को प्रातः 8 बजे से होगी

देवरिया - राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत मतगणना 2 मई को प्रातः 8 बजे से सभी विकास खंडों में निर्धारित मतगण स्थलों पर होगी, जो मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए विकास खंडवार निर्धारित मतगणना केन्द्रो के विवरण में बताया है कि विकास खंड देसही देवरिया का मतगणना स्थल श्री जुगुल किशोर खेतान ब्रह्मदेव तिवारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकडी बीर भद्र निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विकास खंड भाटपाररानी का सेन्ट जेवियर्स स्कूल बरईपार भाटपाररानी, सदर विकास खंड का महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया, सलेमपुर का बापू इंटरमीडिएट कालेज सलेमपुर, भागलपुर का बीजीएम इंटर कालेज भागलपुर, बरहज का बाबा राघवदास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज, बनकटा का ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा, लार का स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार, बैतालपुर का कार्यालय खण्ड क्षिक्षा अधिकारी औरा चौरी देवरिया,  गौरी बाजार का भगवान दत्त महिला महाविद्यालय ककव...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 42.0 (+2.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 17.0 (-2.4)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 57 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 38 प्रतिशत हवा की गति : 3.1  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

एडीएम प्रशासन ने सावित्री हास्पिटल का किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने सावित्री हास्पिटल का निरीक्षण कर कोविड अस्पताल के संचालन के व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश उन्होने दिया। एडीएम प्रशासन ने इस अस्पताल के संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजों का इलाज समुचित रुप से बेहतर से बेहतर हो, इसे सुनिश्चित करायें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही का रवैया न अपनाया जाये। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार आक्सीजन आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा इस अस्पताल में कोविड मरीजो के इलाज की अनुमन्यता शासन द्वारा निर्धारित दर पर की गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना गया।  उन्होने कोविड इलाज से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनो को और सुदृढ किये जाने का निर्देश दिया।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 39.0 (सा0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 18.0 (-1.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 63 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत हवा की गति : 4.3  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की व औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

जनहित में जारी सूचना

चित्र
 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 29 अप्रैल को डाले जायेगें वोट

  कुशीनगर -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में 61 जिला पंचायत सदस्य, 1517 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 12997 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 1003 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस 29 अप्रैल को पूर्वान्ह् 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जायेगें। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1523 मतदान केन्द्र एवं 4131 मतदेय स्थल बनाये गये है। मतदान पार्टियों की रवानगी तथा मतपेटिकाओं के जमा एवं मतगणना स्थल भी चयनित कर लिए गए है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी सहित कुल 4 कर्मी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक टीम में लगाये गये है। इस प्रकार आरक्षित सहित कुल 19832 कर्मी की तैनाती की गयी है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने देते हुए बताया है कि जनपद में 137 न्याय पंचायत, 1003 ग्राम पंचायत है एवं 61 जिला पंचायत, 1517 क्षेत्र पंचायतों की संख्या है। मतदान पार्टियां सभी विकास खंडो के निर्धारित स्थलो से रवाना होगी एवं विकास खंडों में ही निर्धारित स्थलो पर मतपेटिकाये जमा करने के साथ ही मतगणना आगामी 2 म...

दिल्ली सरकार की व्यवस्था नाकाम, ऑक्सीजन सिलेंडरों व दवाइयों की कालाबाजारी हो रही : उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार की पूरी व्यवस्था नाकाम रही है और ऑक्सीजन सिलेंडरों तथा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्रमुख दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है। पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं। क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?  पीठ ने आगे कहा कि राज्य सरकार इस गड़बड़ी को दूर करने में नाकाम रही है। अदालत ने कहा, ‘‘आपके पास अधिकार हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की काला बाजारी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

सकुशल शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न जिलाधिकारी ने जताया आभार

देवरिया - जनपद  में सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान कार्य सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया है।  उन्होने कहा है कि मतदान कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी एवं सहयोग प्रदान करने वाले सभी बधाई के पात्र है, जिनके सहयोग से जनपद में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ है। इसके लिये उन्होने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया, प्रबुद्धजनो, आम नागरिकों के प्रति आभार जताया है।  

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 38.0 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 17.0 (-2.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 69 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 40 प्रतिशत हवा की गति : 5.9  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। हवा सामान्य से तेज गति से पश्चिमी चलने की व औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

डीएम ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को एल-2 हास्पिटल अमहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों से वहां की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये समस्त बारीकियों को नजदीकी से परखा जाय।  डीएम ने एल-2 हास्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में संक्रमण अब बढ़ रहा है। ऐसे में एल-2 हास्पिटल में रख-रखाव के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा  साफ-सफाई के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 हास्पिटल अमहट में सी0टी0 स्कैन सेन्टर भी चल रहा है, जिसको टीन शेड से पार्टीशन कराकर अलग कर दिया जाय, जिससे सी0टी0 स्कैन कराने हेतु आने वाले मरीजों को कोविड-19 के संक्रमण ...

कन्ट्रोल रुम में जन सुविधाओं के लिये संपर्क सूत्र

देवरिया-कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर/कन्ट्रोल रुम में जन सुविधाओं के लिये 11 टेलीफोन नम्बर तथा एक मोबाईल नम्बर को प्रचलित किया है, जिस पर कोविड से जुडी कोई भी शिकायत/समस्या आदि के लिये प्रयोग किया जा सकता है।  इस पर प्राप्त सभी शिकायत/समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। स्थापित टेलीफोन नम्बरों के विवरण में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 05568-222505, 05568-220926, 05568- 222261, 05568-22318, 05568-220071, 05568-225325, 05568-225351, 05568-225352, 05568-225353, 05568-222749, 05568-225320 तथा मोबाइल नंबर- 9450494933 कन्ट्रोल रुम में स्थापित व सक्रिय है। उन्होने इन नम्बरो पर कोविड से जुडी अपनी शिकायतो/समस्याओं की जानकारी दिए जाने की अपेक्षा की है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को एल-2 हास्पिटल अमहट का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों से वहां की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बेडों की संख्या बढ़ायी जाय, जिससे कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये समस्त बारीकियों को नजदीकी से परखा जा सके। डीएम ने एल-2 हास्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।  डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में संक्रमण अब बढ़ रहा है। ऐसे में एल-2 हास्पिटल में रख-रखाव के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा बेडों की संख्या भी बढ़ा दी जाए और साफ-सफाई के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था सही रखें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लग...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 38.0 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 16.5 (-3.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 75 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 41 प्रतिशत हवा की गति : 2.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाने रहने की संभावना है। वर्षा होने की संभावना नही है।

ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित करने वाले को “हम लटका देंगे”: उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली- दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।न्याय  मूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ की ओर से उक्त टिप्पणी महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है। अस्पताल ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया है। अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह बताए कि कौन ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित कर रहा है। पीठ ने कहा, “ हम उस व्यक्ति को लटका देंगे। हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे।” अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि वह उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके।  उच्च न्यायालय ने केंद्र से भी सवाल किया कि दिल्ली के लिए आवंटित प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उसे कब मिलेगी? अदालत ने कहा, “ आपने (केंद्र ने) हमें (21 अप्रैल को) आश्वस्त किया था कि दिल्ली में प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचेगी। हमें बताएं कि यह कब आएगी?  ...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कन्ट्रोल रूम में सक्रिय सम्पर्क नम्बर

देवरिया- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत आशुतोष निरंजन ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये विकास भवन गांधी सभागार में कन्ट्रोल रूम स्थापित है, जिसके माध्यम से अपनी समस्याओं/शिकायतो की जानकारी दे सकते है और उसका समाधान करा सकते है। इस कन्ट्रोल रूम  में सक्रिय सम्पर्क नम्बर 05568-229600, 9415277539, 9936782055, 9450682638 है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्थापित इस कन्ट्रोल रुम के नम्बर पर पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी, समस्या, शिकायत, वाद विवाद होने की स्थिति, अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव से जुडी जानकारी इन फोन नम्बरो के माध्यम से दे सकते है। प्राप्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेने के साथ उसका समाधान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के लिए प्राणवायु ले जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 24 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी

covid-19   महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में    ऑक्सीजन कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया गया है। फिलहाल बोकारो से एक  ऑक्सीजन एक्सप्रेस    लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है जो कल सुबह लखनऊ पहुंचेगी। इन सबके बीच रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली आंध्र प्रदेश में रेलवे सेंट्रल चिकित्सा ऑक्सीजन का परिवहन करने को कहा है। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अभी हमें कुछ ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के लिए आग्रह भेजा है, उनसे ट्रक तैयार रखने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की ऑक्सीजन की मांग राउरकेला द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश की मांग अंगुल, ओडिशा द्वारा पूरी किए जाने की संभावना है। ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के प्रत्येक टैंकर में 16 टन ऑक्सीजन होती है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए रेल चलाने का आनुरोध के बाद 19 अप्रैल को पहली एलएमओ एक्सप्रेस मुंबई और विशाखापट्टनम के बीच चलाई गई। इसके बा...

कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूर्व नियम शादी समारोह कोविड प्रोटोकाल के साथ अनुमन्य प्राविधानो के साथ करने की होगी अनुमति

देवरिया- जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आशुतोष निरंजन ने अपर मुख्य सचिव गोपन के निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि  कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की प्रातः 7 बजे तक प्रदेश के समस्त जनपदों में कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में 20 अप्रैल को विस्तृत आदेश निर्गत किये गये हैं। उक्त अवधि में पूर्व से नियत शादी समारोह भी पड़ रहे हैं, के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने पुनः यह स्पष्ट किया है कि शनिवार व रविवार को पूर्व निर्गत आदेशों के अनुरूप कोविड- 19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी शादी समारोह में बन्द स्थानों में 50 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ एवं खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। इसके लिए पृथक से कोई अनुमति जारी करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने को कहा है।

कोरोना से निपटने के लिए खोखले भाषण नहीं, समाधान चाहिए: राहुल

चित्र
नयी दिल्ली-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ‘झूठे उत्सव और खोखले भाषण’ की नहीं, बल्कि समाधान की जरूरत है।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘घर पर पृथक-वास में हूं और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना वायरस ही नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां भी हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं चाहिए, देश को समाधान दो | राहुल गांधी इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। गौरतलब है कि देश भर में कोविड-19 के 3,14,835 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गई। वहीं, इस महामारी से 2,104 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 35.5 (-3.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.5 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 61 प्रतिशत हवा की गति : 3.0  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाने रहने की संभावना है। वर्षा होने की संभावना नही हैऔसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

UP में अब डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर ही मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

गोरखपुर- प्रदेश सरकार बार-बार अपने गाइडलाइंस को बदलती आ रही है लोगों की जिंदगी  जाति रह रही हैं अगर जो वर्तमान में गाइडलाइंस जारी किया गया है यही गाइडलाइंस शुरुआत में ही जारी की गई होती तो बहुतों की जिंदगी बच गई होती शुरुआत में प्रदेश सरकार ने सीएमओ से परमिशन लेकर भर्ती कराने का आदेश जारी किया | फिर आपदा विभाग से कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए अमृत का काम करने वाली  रेमडेसिविर  इंजेक्शन के लिए परमिशन लेना पड़ता था अब जाकर प्रदेश सरकार जागी है केवल पर्चा दिखाने पर ही रेमडेसिविर का इंजेक्शन उपलब्ध होगा यही आदेश पहले जारी किया गया होता तो बहुतों की जिंदगी बच गई होती कल गोरखपुर में आपदा कार्यालय पर बहुतों को आदेश जारी किया गया था| लेकिन दवा की दुकान पर भारत मेडिकल स्टोर पर केवल 100 लोगों को ही दवा उपलब्ध कराई गई आज सुबह 5:00 बजे से ही आपदा कार्यालय पर 100 से अधिक लोग लाइन लगाकर खड़े रहे लेकिन 11 बजे तक आपदा कार्यालय नहीं खुला उसके पहले तमाम लोगों की जिंदगी  इस रेमडेसिविर इंजेक्शन की वजह से चली गई उसके जिम्मेदार कौन होगा हम होंगे या प्रदेश सरकार जबाब देने वाला कोई नही मिल...

कलेक्ट्रेट में स्थापित समेकित कंट्रोल रूम में चकबंदी विभाग के अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

देवरिया -जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम व बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रभावी पर्यवेक्षण व निगरानी हेतु  कलेक्ट्रेट में स्थापित समेकित कोविड कंट्रोल रूम मे लगाई गयी  ड्यूटी को संशोधित करते हुए चकबंदी विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें कार्य आवंटन भी निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। लगाई गई ड्यूटी अनुसार कैलाश भारती एसओसी, मोबाइल नंबर 87652 48587,  समयावधि प्रातः 10:00 से सायं  5 बजे तथा सायं 7:00 बजे से आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने हेतु ड्यूटी लगाई गयी है, जो समस्त अधीनस्थों के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार अशोक पांडेय एसीओ मोबाइल नंबर 99188 27993, होम आइसोलेशन एवं एल 2 फैसिलिटी मरीजों से वार्ता हेतु तथा अभिषेक कुमार आशुलिपिक एसओसी मोबाइल नंबर 876529 34 43 पॉजिटिव मरीज आरआरटी एमओआईसी से वार्ता हेतु प्रातः 10:00 से सायं 5 तक की समयावधि निर्धारित है।  सायं 6:00 से रात्रि 2:00 तक धीरेंद्र वर्मा एसीओ मोबाइल नंबर 94156 93638 होम आइसोलेशन से वार्ता हेतु तथा राम अवध यादव सीओ मोबाइल नंबर 94158 36152 ...

आज अबूबकर नगर मुहल्ले के कंटेनमेट जोन में हुआ सैनिटाईजेशन

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने चिन्हित सभी कंटेनमेंट जोन में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में नगरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं  नगर निकाय के संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं  प्रभारी चिकित्साधिकारी  इस कार्य के लिए उत्तरदाई होंगे और कंटेनमेंट जोन में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराएंगे।    जिलाधिकारी ने आज अबूबकर नगर मोहल्ले के कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया,  जिसके क्रम में  अबूबकर नगर मोहल्ले में कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। जिलाधिकारी ने इसी तरह से आगे भी सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराते रहने का निर्देश दिया।

26 अप्रैल को जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

देवरिया- राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्गत पत्र के हवाले से जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद में मतदान दिवस आगामी 26 अप्रैल के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय आदि बन्द रहेगें।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 40.5 (+2.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 20.0 (सा0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 39 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 21 प्रतिशत हवा की गति : 7.7  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। 21-22 अप्रैल, 2021 में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबाँदी हो सकती है। हवाएं सामान्य गति से मुख्यत पूर्वी चलने व औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

कालाबाजारी एवं जमाखोरी के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने की जनपद एवं तहसील स्तर पर टीम गठित

देवरिया- जनपद में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति  को सुचारु बनाये जाने एवं कीमतों के नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद व तहसील स्तर पर टीम गठित की है। उन्होने टीम सदस्यों को निर्देश दिया है कि आवश्यक सामानो की उपलब्धता के साथ ही जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालो पर अपनी पैनी नजर रखें तथा इस कार्य में संलिप्त दुकानदारों/ व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चत करें। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कतिपय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भविष्य में व्यापक लाकडाउन लगने की अफवाह फैलायी जा रही है एवं आवश्यकता की सभी वस्तुओं को अधिक मात्रा में खरीद कर घर में संग्रहित किये जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की कृत्रिम कमी हो सकती है और कालाबाजारी करने एवं अधिक कीमत पर बेचने की संभावना है। इस स्थिति को जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लिया है। उन्होने  कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालो को आगाह करते हुए कहा है कि इस तरह के कार्यो में यदि कोई संलिप्त पाया जायेगा, तो उसका खैर नही होगा। उन्होने इसके लिए जनपद स्तर पर व तहसील स्तर पर प्...

खेत की उर्वरा शक्ति के लिए कृषक ढैंचा की करें बुवाई

देवरिया- उप कृषि निदेशक डा ए के मिश्र ने कृषकों को अवगत कराया है कि हरी खाद के लिए अधिक से अधिक ढैंचा की बुवाई करें तथा आगामी फसलों के लिए भूमि को स्वस्थ्य बनाये। जनपद में कुल 299.60 कुन्तल बीज प्राप्त हो गया है, जिसे समस्त राजकीय कृषि भण्डारों पर भेज दिया जायेगा, जहां से कृषक 5500 रु0प्रति कुन्तल की दर से बीज क्रय कर सकते है।  बीज पर अनुदान की धनराशि उनके बैंक डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। साथ ही कृषक गेहूॅ की कटाई के पश्चात् धान इसकी रोपाई के पूर्व खेत प्रायः खाली रहते है। ऐसी दशा में खेत की नमी को बरकरार रखते हुए कृषक अपने खेत में हरी खाद हेतु ढैंचा फसल बुआई करें तथा 45 दिन पश्चात् इसे मिट्टी में पलट कर धान की रोपाईं करें। इससे जहां एक ओर मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा में वृद्धि वहीं दूसरी ओर तमाम आवश्यक पोषक तत्वों की उपलब्धता भी होगी, जिससे मिट्टी की दशा में सुधार होगा एवं आगामी धान की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 19-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 39.5 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.0 (-1.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 47 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 22 प्रतिशत हवा की गति : 4.6  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

दीवानी न्यायालय आज से 20 अप्रैल तक रहेगा बन्द

 देवरिया- दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारी व कर्मी  के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाल पालन एवं सैनिटाइजेशन कार्यो के लिये दीवानी न्यायालय कल 20 अप्रैल तक बन्द रहेगा। यह जानकारी जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने देते हुए बताया है कि सम्पूर्ण न्यायालय परिसर को पूर्णतः सैनिटाईज कराने जाने हेतु सीएमओ एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका से अपेक्षा की गयी है कि वे सम्पूर्ण न्यायालय एवं परिसर का सैनिटाइजेशन त्वरित रुप में सुनिश्चित करायेगें।  न्यायालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गण कोरोना महामारी के बचाव हेतु राज्य व केन्द्र सरकार एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेगें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इन बन्दी के दिनो में रिमाण्ड आदि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही/व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।    

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 18-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 38.0 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 20.5 (सा0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 61 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 38 प्रतिशत हवा की गति : 2.5  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवाएं सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

एंटीवायरल की सभी दवा पर्याप्त मात्रा में जनपद में है उपलब्ध

देवरिया - जनपद में कोविड-19के  प्रभावी रोकथाम, प्रबंधन एवं दवाओं व अन्य आवश्यक मेडिकल संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपने कैंप कार्यालय पर दवा विक्रेताओं के पदाधिकारियों एवं मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में इस  बीमारी में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के एंटीवायरल दवाएं व ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे इसके लिए सभी दवा विक्रेता एवं जुड़े विभाग आपसी समन्वय के साथ इसे सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी आवश्यक दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिए ।  बैठक में दवा विक्रेताओं द्वारा यह बताया गया कि सभी एंटीवायरल दवाये पूरी मात्रा में उपलब्ध है रेमडेसीविर एवं फेवी फ्लू दवा की उपलब्धता 2 दिन में कर ली जाएगी मार्केट में आवश्यक सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता का अनुश्रवण करते रहेंगे किसी भी दशा में कोविड-19 से जुड़ी क...

RBO अधिनियम के तहत जिलाधिकारी न्यायालय मे नियत 17 अप्रैल की मुकदमो की सुनवाई 15 मई को

देवरिया -जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजस्व एवं चकबंदी न्यायालयों के 22 अप्रैल तक पूर्णतया बंद होने की स्थिति में वादकारियों/ पक्षकारों की सुगमता के लिए वेबसाइट  प्रचलित की गयी है।उन्होंने इस वेबसाइट के माध्यम से अपने वादो की स्थिति जानने की  प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी है।  जिलाधिकारी ने बताया है कि समस्त वादकारी अपने-अपने वादों/ मुकदमों की स्थिति जानने के लिए पहले   vaad.up.nic.in  पर क्लिक करेंगे, फिर एक पेज राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश आएगा।उस पेज पर बायी ओर वाद खोज विधि लिखा रहेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं उस पर क्लिक कर अपने वाद की तिथि/स्थिति की जानकारी कर सकतें है । यदि किसी वादकारी को वाद संख्या, पंजीयन तिथि, धारा/ अधिनियम या सुनवाई तिथि नहीं मालूम है, तो वाद खोज विधि में एक ऑप्शन, वादी/प्रतिवादी है, उस पर क्लिक करेंगे, फिर एक पेज आएगा उस पर मांगे गए ऑप्शन, किस स्तर पर, फिर मंडल चुने, जनपद चुने, न्यायालय चुने, फिर वादी का नाम भरे, फिर प्रदर्शित करें, इ...

मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा के किये गये कड़े प्रबन्ध-एसपी

चित्र
सुलतानपुर - जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान 19 अप्रैल, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के ब्लाक कुड़वार, धनपतगंज, बल्दीराय, कूरेभार, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कादीपुर प्रतापपुर कमैचा, लम्भुआ व भदैयाॅ आदि पर स्वयं जाकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश पोलिंग पार्टियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आदि को दिये तथा यह भी निर्देश दिया कि सोमवार को प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कर दिये जायें और अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें।   जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण है। फिर भी पोलिंग पार्टियां पूरी हो गयी हैं। अपने-अपने मतदेय स्थल के लिये मतदान सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं के  साथ रवानगी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा बल पहुंचकर मतदान की कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे। ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 17-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 36.0 (-3.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.5 (+2.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 57 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 38 प्रतिशत हवा की गति : 2.7  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान: आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने एवं बर्षा नही होने की संभावना है।

जिलाधिकारी ने एमसीएच विंग सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज एमसीएच विंग सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्यो का जायजा लिया। साथ ही रुद्रपुर, गौरी बाजार एवं बैतालपुर विकास खंड में नामांकन पत्रों के जांच कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण एवं सैम्पलिंग कार्य को सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश दिया। एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एल-1 एवं एल-2 में भर्ती मरीजों से कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दूरभाष द्वारा बात-चीत कर उनके स्वास्थ्य, इलाज एवं व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होने कहा कि सभी वेन्टीलेटर को आज हर हाल में स्थापित व क्रियाशील किया जाये। पुलिस ड्यूटी की यहां बराबर चैकसी रखी जाये। सफाई कार्य को नियमित रुप से सफाई एजेन्सी सुनिश्चित करायें। उन्होने उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह को अमीनो की ड्यूटी चक्रानुक्रम में लगाये जाने का निर्देश दिया, जो अभिलेखीकरण का कार्य प्रमुखता से सभी गतिविधियों को सुनिश्चित करें। कोविड अस्पताल प्रभारी डा0 संजय चन्द्र ने बताया कि 4 वैन्टीलेटर क्रियाशील है तथा 10 और वैन्टील...

‘हमारी अमूल्य धरोहर‘‘ विषय पर आनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी

चित्र
गोरखपुर -  राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा दिनांक 17 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के पूर्व संध्या पर प्राचीन स्मारकों पर आधारित ‘‘हमारी अमूल्य धरोहर‘‘ विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का  आनलाइन आयोजन किया गया। उक्त प्रदर्शनी 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी किन्तु कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण उ0प्र0 सरकार द्वारा लिये गये निर्णयानुसार 18 अप्रैल, 2021 दिन रविवार को साप्ताहिक लाक डाउन घोषित किये जाने के कारण उक्त आन लाइन प्रदर्शनी आज 17 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जा रही है। जिसे सोशल मीडिया यथा- ट्वीटर, संग्रहालय के यू ट्यूब चैनल, इन्टाग्राम, फेसबुक एवं लिंकडिन आदि के माध्यम से देखा जा सकता है।  विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी छात्रों, जनसामान्य, विशेष रूप से इतिहास एवं कलाप्रेमियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। प्रदर्शनी देश के प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के साथ उनके संरक्षण के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास है। हमारी सांस्कृतिक धरोहर धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। यदि हम अपने गौरव...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 16-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 40.0 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 20.5 (सामान्य)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 47 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 25 प्रतिशत हवा की गति : 0.6  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने एवं बर्षा नही होने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना हेतु आवेदन ऑनलाइन

कुशीनगर- सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति ने बताया कि शासन द्वारा मण्डी परिषद की दो कल्याणकारी योजनाये 1. मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना 2. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना अब ''ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल'' (edistrict-up-gov-in) के माध्यम से आनलाईन हो गयी है, अर्थात अब उक्त दोनों योजनाओं का आनलाईन आवेदन उक्त पोर्टल के माध्यम से किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र से किया जा सकता है, दोनो योजनाओं का आनलाईन आवेदन जो उक्त पोर्टल के माध्यम से किया गया होगा। वही आवेदन मान्य होगा।  मैनुअली (ऑफलाईन) आवेदन मान्य नही होंगे। सचिव मंडी समिति ने बताया कि .मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड सहायता योजना के अन्तर्गत- अग्निकाण्ड में क्षतिग्रस्त फसल/क्षेत्रफल देय में सहायता धनराशि एक हेक्टेयर अर्थात 2.5 एकड़ तक क्षतिग्रस्त होने की दशा में अधिकतम रू0 30,000.00/अथवा वास्तविक आकलित क्षति जो भी कम हो। 2-.एक हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर अर्थात 2.5 एकड़ से 05 एकड़ तक क्षतिग्रस्त होने की दशा में अधिकतम रू0 40,000.00/अथवा वास्तविक  आकलित क्षति जो भी कम हो। 3.-दो हेक्टेयर या 05 एकड से अधिक ...

26 अप्रैल को दीवानी न्यायालय में रहेगा अवकाश

देवरिया- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा इस दिन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।  यह जानकारी जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने देते हुए बताया है कि इस दिन दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेगें।

बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

लखनऊ- कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आगामी 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक टाल दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया।  अधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की नई समय सारणी पर मई के पहले हफ्ते में फैसला किया जाएगा।  इससे पहले बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से होने वाली थी । अधिकारी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के दो हजार से ज्यादा उपचाराधीन मामलों वाले 10 जिलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन जिल...

कुशीनगर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

कुशीनगर -  जिलाधिकारी एस०राजलिंगम  के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू की अवधि रात्रि 9:00 बजे से प्रातः  6:00 बजे तक होगी। इस अवधि के दौरान मेडिकल स्टोर एवं अस्पताल खुले रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित होगी।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 14-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 41.0 (+2.2) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.0 (सा0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 44 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 23 प्रतिशत  हवा की गति : 6.8  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने एवं बर्षा नही होने की संभावना है। हवा सामान्य से तेज गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

अपनी शिकायतों /समस्याओं आदि की जानकारी दे सकते टेलीफोन नंबर पर - जिलाधिकारी

देवरिया-जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित टेलीफोन नंबर 055 68 222 316 है इस नम्बर पर जन सामान्य अपनी शिकायतों /समस्याओं आदि की जानकारी दे सकते हैं।  प्राप्त सभी शिकायतों समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपनी समस्याओं की जानकारी के लिये इस टेलीफोन नंबर का अधिक से अधिक उपयोग करने व अपनी समस्याओं की जानकारी दिये जाने की अपील जन सामान्य से की है ताकि उनकी हर एक समस्या का शीघ्रता से समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर प्राप्त सभी समस्याओं शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा और उस पर प्रभावी  कार्यवाही कराते हुए उसे निस्तारित कराया जाएगा।

5 गुण्डों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर

देवरिया- जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा 12 अप्रैल को भिन्न-भिन्न थाना के 5 गुण्डों को 6 माह के लिये जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया। चन्द्रपाल पुत्र जमुना निवासी पिपरा भानमति थाना सलेमपुर को सन्तकबीर नगर, झामलाल उर्फ अब्दुल कयूम पुत्र अयूब अहमद निवासी मेहरौना थाना लार को सिद्धार्थनगर, प्रद्युम्न चौहान पुत्र रामप्रताप चौहान, निवासी करायल उपाध्याय थाना बरहज को सिद्धार्थनगर, छोटू हरिजन पुत्र पूर्णवासी निवासी करायल उपाध्याय थाना बरहज को महराजगंज तथा विशाल कुमार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम किला चौराहा, शंकर नगर मझौलीराज थाना सलेमपुर को सिद्धार्थनगर जनपद जिला बदर किया गया है। उपरोक्त पांचो गुण्डों के संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा 3/4 गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत आख्या प्रस्तुत की गयी थी, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन द्वारा सुनवायी कर गुण-दोष पर आदेश पारित करते हुए पांचो अभियुक्तों को 6 माह के लिये जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया।

तीन पालियों सहित पूरे 24 घंटे संचालित रहेगा कन्ट्रोल रुम

देवरिया- जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया है कि गर्मी के इस मौसम में पेयजल की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगी, जिसमें तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिन्हे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने एवं आने वाले समस्याओं का त्वरित समाधान कराये जाने का निर्देश दिया गया है। इस कन्ट्रोल रुम का नम्बर 05568-229600 है तथा लगाये गये कर्मियों के विवरण में प्रत्येक पाली में दो-दो कर्मी लगाये गये है।  प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से अपरान्ह् 2 बजे तक जिसमें अविनाश आर्य कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास विभाग मोबाइल नम्बर 9125937432, बहादुर प्रसाद कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 9984893841 की ड्यूटी लगायी गयी है। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिसमें भाष्कर मिश्रा जल निगम, मोबाइल नम्बर 9140283036 एवं राजकुमार खरवार कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 7906913833 तैनात किये गये है। तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी, जिसमें नवनीत मिश्रा कार्यालय डीपीआरओ मोबाइल नम्बर 8960519064 एवं वि...

19 अप्रैल को जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

सुलतानपुर -जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या 1684 दिनांक 8 अप्रैल में दिये गये निर्देश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत मतदान दिवस 19 अप्रैल को जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 13-04-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 41.0 (+2.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.5 (+0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 44 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 21 प्रतिशत  हवा की गति : 2.1  कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

जिलाधिकारी ने ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे तीन एआरओ का अप्रैल माह का वेतन रोका

देवरिया - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में नियुक्त तीन एआरओ जो अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित चल रहे है उनका वेतन माह अप्रैल को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अवरुद्ध करते हुए अनुपस्थितो से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। विकास खंड सलेमपुर में तैनात एआरओ सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भलुअनी, विनोद कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि जिनकी ड्यूटी विकास खंड पथरदेवा में एआरओ पर लगायी गयी थी तथा रविन्द्र मिश्रा अवर अभियंता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को अपने तैनाती स्थल विकास खंड बनकटा में अनुस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की है तथा तीन दिन के अन्दर अपनी स्थिति स्पष्ट किये जाने के निर्देश में कहा है कि क्यो न आप सभी की चुनाव कार्य में लापरवाही मानते हुए कार्यवाही हेतु चुनाव आयोग को प्रेषित कर दिया जाये। उन्होने यह भी कहा है कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना अत्यन्त ही लापरवाही को द्योतक है। यह स्थिति किसी भी दशा में क्षम्य योग्य नही है।

बाबा साहेब वाहिनी' का गठन करेगी सपा - अखिलेश

चित्र
लखनऊ- समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर पार्टी 'बाबा साहेब वाहिनी' का गठन करेगी।  यादव ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्‍याय को दूर करने तथा सामाजिक न्‍याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्‍तर पर सपा की 'बाबा साहेब वाहिनी' के गठन का संकल्प लेते हैं। इसके दो दिन पहले यादव ने कहा था, 'भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वह संविधान खतरे में है, जिससे बाबा साहेब ने स्‍वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी। इसलिए बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को सपा उत्तर प्रदेश, देश और विदेश में 'दलित दीवाली' मनाने का आह्वान करती है।  सपा मुख्यालय में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जब यादव से 'दलित दीवाली' के नाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाम में क्या रखा है, नाम तो कोई भी हो सकता है, आंबेडकर दीव...