आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर में साइकिल रैली निकाली गयी
देवरिया- भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड के तत्वाधान में राजकीय इंटर कालेज से 75 साइकिलों की एक रैली राजकीय इंटर कालेज परिसर से निकाली गयी, जिसे हरी झंडी दिखाकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने रवाना किया।
यह रैली शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों के बलिदान व त्याग को याद किया गया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक संजय सिंह सहित स्काउट गाइड से जुडे अध्यापक गण आदि प्रतिभाग किये।