जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यो की समीक्षा


 


देवरिया- अभियोजन अधिकारी वादो के पैरवी में अपनी तत्परता, सक्रियता दिखायें और सबल, साक्ष्य आधारित अपना पक्ष रखें, जिससे कि दोषियों पर आरोप सिद्ध हो और वे सजा पा सके।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कलक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने मिशन शक्ति, पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में विशेष तौर पर प्राथमिकता के साथ कार्य किये जाने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं से जुडे अपराधो में पूरी सक्रियता बरतें और ऐसे अपराधों में संलिप्तों को कडी से कडी सजा दिलाने में अपनी भागीदारी निभायें। इसी तरह पाक्सो एक्ट में भी कार्य करने की जरुरत है। उन्होने सभी अभियान अधिकारियो से सभी केसों का विस्तृत ब्यौरा एवं उसकी फीडिंग अनिवार्य रुप से कराये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपने स्तर से वादों का परिसीलन व पुनरीक्षण भी किये जाने हेतु अभियोजन अधिकारियों से कहा। 

अभियोजन अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरुप कार्य करने एवं आगे और बेहतर करने का प्रयास होगा।



इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता हरिदत्त मिश्र सहित अन्य अभियोजन अधिकारी व शासकीय अधिवक्ता गण आदि उपस्थित रहे।

             

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य