गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को गाजियाबद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा और यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 दर्ज किया गया।प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 228 दर्ज किया गया। इसके अलावा फरीदाबाद में यह 206, नोएडा में 181, ग्रेटर नोएडा में 198, दिल्ली में 193, तथा गुरुग्राम में 164 रहा ।

वहीं एक्यूआई आगरा में 152, बागपत में 219, बल्लभगढ़ में 146, भिवानी में 156, बुलंदशहर में 208, लखनऊ में 172, मेरठ में 186, मुरादाबाद में 120, पानीपत में 128, सोनीपत में 166 रहा। सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य