जिला योजना समिति की बैठक हुई सम्पन्न
कुशीनगर-आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई इस बैठक में विभाग वार जनपद में जिला योजना द्वारा प्राप्त अवमुक्त धनराशि/परिव्यय, की समीक्षा की गई जिसके यान्तर्गत कृषि विभाग को विभिन्न मदों में 26 लाख के सापेक्ष 14.95 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई परन्तु धनराशि को खर्च नही किये जाने पर उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ सम्बन्धित सचिव को पत्र लिखे जाने का निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 जल निगम को विभाग द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लेने की हिदायत दी गई,। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्राप्त 1 करोड़ 35 लाख व्यय कर दिए जाने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार गन्ना विभाग की समीक्षा दौरान प्राप्त धन को खर्च कर लिए जाने व सड़क निर्माण मद मे व्यय न होने की जासभी प्राप्त धन के सापेक्ष में चौमुखी विकास जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने खडडा क्षेत्र के कृषकों के सहूलियत के मद्देनजर सड़क बनवाये जाने का निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए।
लघु सिंचाई विभाग को 10 करोड़ के सापेक्ष प्राप्त 1 करोड़ खर्च कर लिए जाने की बात कही गई।पशुपालन विभाग की समीक्षा दौरान बताया गया कि 3 करोड़ 11 लाख के सापेक्ष 51 लाख 72 की धनराशि प्राप्त हुई जो व्यय कर लिए गए ,जिलाधिकारी ने मुख्य मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशु अस्पतालों के मरमम्त कराये जाने का निर्देश दिए। बैठक दौरान दुग्ध विकास, वन विभाग,सिंचाई, बोरिंग, नलकूप, मनरेगा, ग्राम्य विकास, सड़क, पुल, खादी ग्रामोद्योग, सहित पर्यटन विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी लिंगम ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित वृक्षारोपण हेतु आकलन अभी से कर लें, अन्यथा लक्ष्य अधिक निर्धारित होने की दशा में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 30 करोड़ वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कौन कौन से पौधे लगने है तथा स्थान का सर्वे कर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रोफार्मा अनुसार विवरण वन विभाग को उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोरा, उप जिलाधिकारी पड़रौना कोमल यादव, डीएफओ, सीएमओ, उप निदेशक कृषि, अधि0 अभि0 पीडब्ल्यू डी, जल निगम,ट्यूबवेल, सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।