23 मार्च को जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जायेगी
देवरिया-ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सुमित यादव ने बताया है कि कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में पूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों के समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 मार्च को 1 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।
इस बैठक में सैनिक बन्धु के समस्त सरकारी/गैर सरकारी सदस्य गण प्रतिभाग करेगें। उन्होने पूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों को अवगत कराया है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है।