रोजगार मेले का आयोजन 22 मार्च को होगा


सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर द्वारा 22 मार्च  को प्रात: 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।      

उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हो तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हो वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर नि:शुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नही होगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य