प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 17 मार्च को होगा
देवरिया- उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गई है, जिसमें ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनका कौशल वृद्धि किया जाएगा और प्रशिक्षण उपरांत टूल किट भी वितरित किया जाएगा। जनपद हेतु नाई, बढई, दर्जी, हलवाई एवं लोहार व्यवसायों चयन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक व्यवसाय में 25-25 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://www.diupmsme.upsdc.gov.
निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया में जमा किया जाएगा। आवेदन हेतु पात्रता निर्धारित की गई है, यथा-आवेदक जनपद का मूल निवासी हो, आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक पारस्परिक कारीगर होना चाहिए, आवेदक किसी योजना में लाभान्वित नहीं होनी चाहिए, परिवार का एक ही सदस्य योजना में पात्र होगा(परिवार का आश्रय पति और पत्नी से है), योजना हेतु जाति एक आधार नहीं होगा, आवेदन को प्रधान तथा नगर पंचायत/नगर पालिका के वार्ड के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा हस्त शिल्प पहचान पत्र धारक को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।