राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को होगा

सुलतानपुर - सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक  सेवा प्राधिकरण लखनऊ के  निर्देशानुसार  10 अप्रैल  (दिन शनिवार) को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराये जाने हेतु 26 मार्च  की अपरान्ह 03 बजे से पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण सुल्तानपुर राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण मे मोटर दुर्घटना संबंधित वादों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बीमा कंपनी से सम्बन्धित अधिवक्ता शिव कुमार श्रीवास्तव, वी0 के0 सिंह, ओ0पी0 सेन व अन्य अधिवक्तागण की बैठक मे उपस्थित रहे। 

पीठासीन अधिकारी द्वारा आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मेें अधिक से अधिक वादो को निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त मा0 पीठासीन अधिकारी द्वारा 06 अप्रैल की अपराह्न 03 बजे से अगली बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक वादों को 10 अप्रैल की राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराया जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य