दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किया गया
कुशीनगर - आज सांसद, विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन परिसर, रविन्द्रनगर, पडरौना में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद द्वारा दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया गया कि शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण शिविर में उपलब्ध कराया जायेगा तथा यह भी आश्वासन दिया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में 80 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांगयता वाले दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार से प्रयास कर दिलवाया जायेगा।
शिविर में 79 ट्राईसाईकिल 10 व्हीलचेयर, 04 एम0आर0 कीट, 05 कैलीपर, 10 बैशाखी आदि 107 लोगों को 114 उपकरण वितरित किया गया।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0के0 गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती रश्मि मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री सुनहरी लाल, वरिष्ठ सहायक, शिवशंकर गुप्ता, जिला महामंत्री हि0यु0वा0, फूलबदन कुशवाहा व अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।