स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी‘ का आयोजन कल होगा
गोरखपुर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा संग्रहालय में चन्द्रशेखर आजाद जी के शहीद दिवस के अवसर पर कल 27 फरवरी, को अपरान्ह 3.30 बजे ‘स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी‘ का आयोजन किया जायेगा | उक्त जानकारी राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने दिया |