नेहरू युवा केन्द्र ने कोरोना से बचाव, वैक्सीनेशन, स्वच्छता एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु निकाली जागरूकता रैली
सुलतानपुर- नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव तथा वैक्सीनेशन, स्वच्छता जागरूकता एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु युवाओं की एक जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका परिषद द्वारा जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने युवा स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
युवाओं के हाथों में पोस्टकार्ड और बैनर लिए युवा शाहगंज चैराहा होते हुए घंटा घर चैक सब्जी मंडी अस्पताल रोड से होते हुए बस स्टैंड एवं जिला पंचायत होकर रैली समापन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ।
जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र कमल भट्ट द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में वरिष्ठ लेखाकार तथा कार्यक्रम सहायक दिनेशमणि ओझा की उपस्थिति में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल संचयन एवं संरक्षण हेतु जागरूकता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का पोस्टर भी जिज्ञासा का केंद्र रहा, जिस पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा एवं पूर्व एनवाईसी सामाजिक कार्यकर्ता विजय तिवारी एवं खेल कोच राकेश यादव आदि रहे, रैली में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वैभव प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, शमा परवीन, सरिता देवी, अमन कुमार, अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।