जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन समाधान शिविर ग्राम पकड़ी हुआ आयोजित
सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ग्राम पकड़ी, विकास खण्ड दूबेपुर में एक जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े जन सुविधाओं का लाभ आम जन मानस को प्रदान किया गया।
जन समाधान शिविर/विकास कैम्प में वृद्धा पेंशन के 79, विधवा पेंशन के 56, दिव्यांग पेंशन के 14, हेल्थ कार्ड के 47, राशन कार्ड के 82, मनरेगा जॉब कार्ड के 522, रोजगार के 277, कौशल विकास के 60 और स्वयं सहायता के 24 लोग पंजीकृत हुए जो इस कैम्प की सफलता की कसौटी है। शिविर में सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्राम वासियों को देने के लिए पंजीकरण कराया गया।
जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने शिविर कोे सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व में पशु तस्करी की शिकायत रही। इस गाॅव में कप्तान साहब इस गाॅव को चिन्हित कर पूर्व से ही इनका प्रयास चल रहा है। जहाँ पर इन्डेनिमिक क्रिमनैल्टी है वहाँ पर लोगों के कार्य व व्यवहार में परिवर्तन लाया जाय और उनको अवसर दिया जाय कि कोई जन्मजात अपराध नहीं करते, यदि कोई अवसर देकर उनके कार्य का अवसर दिया जाय, तो हो सकता है वो क्रिमनैल्टी को छोड़ दें। उसी क्रम में रोजगार, स्वरोजगार एवं शासकी सहायता है उसके लिये मैं कार्य देख रहा हूँ । लगभग हर वीकेण्ड और बीच में कप्तान साबह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का कैम्प लगा दिया जाय एक बार ताकि पात्रता के अनुसार लोग लाभ पा सकें।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि नवाचार के रूप में ग्राम पंचायत पकड़ी, विकास खण्ड दूबेपुर में पशु तस्करों को मुख्य धारा से जोड़ने, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने तथा रोजगार के अवसर पर प्रदान करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस का प्रयास है कि हम पकडी गांव के लोगों के जीवन में एक आमूल परिवर्तन लाएं, इनकी सोच, व्यवसाय तथा इनकी बच्चों की शिक्षा में परिवर्तन लाएं। इस प्रयास में गांव के लोगों द्वारा बहुत अच्छा सहयोग दिया जा रहा जिससे स्पष्ट है कि वो इस बदलाव के लिए तैयार हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देश पर विकास कैम्प जन समाधान शिविर में 14 विभागों के स्टाल लगाए गए, जिसमें ग्राम विकास अभिकरण द्वारा निर्धन एवं आवास विहीन पात्र व्यक्तियों को पर्याप्त आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गयी तथा उन्हें आॅनलाइन पात्रता सूची मिलान कर समाधान करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा शौंचालय रजिस्ट्रेशन, राज्य औद्यानिक मिशन योजना के बारे में जानकारी तथा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं डी0बी0टी0 के माध्यम से कृषकों को लाभान्वित करने की कार्यवाही, कन्या सुमंगला योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कौशल विकास, प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना, मनरेगा योजना, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय आम जन/लाभार्थीगण उपस्थित रहे।