मिशन शक्ति के अन्तर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सुलतानपुर - ‘‘मिशन शक्ति‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामकली बालिका इण्टर कालेज, राम राजी इण्टर कालेज एवं गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओं के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं के साथ संवाद किया गया और हक की बात की जानकारी दी गयी।

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक कक्ष की स्थापना महिला आरक्षीगण की डयूटी लगायी गयी है। जहां पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर एन्टी रोमियों चेंकिग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी को समस्या है, तो उन्हें नोट कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाँट-स्पाँट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है। 

अधिकारी ने कहा कि साथ ही साथ विभिन्न सेवायें जैसे-1090 (वूमेन पाॅवर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बेलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइल), 112 (पुलिस आपतकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा) जनपयोंगी हेल्पलाइन नम्बर आप लोगों के कल्याण हेतु चलायी जा रही है, जिन पर आपनी शिकायत कभी भी दर्ज करा सकती हैं।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पन्ना लाल द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने की अपील करते हुए उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रवक्ता, शैलेन्द्र चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य