राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ


भटनी - राजा देवी महिला पी जी कॉलेज भटनी देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ।

समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा माँ शारदा से सामारोह की सफलता के लिए प्रार्थना किया।माँ शारदा के चित्र पर पुष्प एवं पुष्प माला अर्पित किया।

सरस्वती वंदना आराध्य मद्देशिया और अनन्या मद्देशिया ने किया। स्वागत गीत खुशबू सिंह और प्रतिभा सिंह ने प्रस्तुत किया।लक्ष्य गीत रेनू कुशवाहा तथा विनीता कुशवाहा ने प्रस्तुत किया।एकता गीत संजना सिंह एवं आफरीन ने प्रस्तुत किया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाता है, छात्राओं को इसके मोटो--not mee but you, को अपने- अपने जीवन में उतारना चाहिये।

नशा मुक्ति पर स्वयसेविकाओ द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया जो हृदय को छू गया। जीना है तो पापा शराब नही पीना... इसमे अलावे देश भक्ति गीत, लोक संगीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।इस माध्यम से राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र चेतना की प्रेणना मिली।

सभा का संचालन अंशिका शर्मा तथा अंजली शर्मा ने किया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर तिवारी ने अतिथियों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ देवेंद्र कुमार यादव, डॉ पुनिता मिश्रा, डॉ मांडवी द्विवेदी ,डॉ संतोष प्रजापति, डॉ सतेंद्र पाल, सुमित पाठक आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य