कैच द रेन कार्यशाला का आयोजन किया गया


देवरिया - नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन कार्यशाला बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ सदर विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक ने कहा कि जल का निर्रथक उपयोग ना करे। जल सरक्षण में अपना सार्थक सहयोग करे। जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल  बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए वर्षा जल का संचयन करना बेहद महत्वपूर्ण है। जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने जल को अनमोल संपदा बताते हुए कहा कि वर्षा जल को संग्रहित कर उसे नष्ट होने से बचाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से जल को संयमित रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो से अपने घरों में वर्षा के जल को संग्रहित करने के उपायों का प्रयोग कर भूजल को संरक्षित करने में अपना सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में आभार व्यक्त लेखाकार शांतिभूषण पांडेय ने एवं संचालन अजीत तिवारी ने किया।

उक्त अवसर पर सहायक अभियंता लघु सिचाई खण्ड पंकज कुमार राय, युवा    मण्डलअध्यक्षअजय दुबे वत्स,अभिजीत उपाध्याय,संजय पांडेय, डॉ0 अजय पांडेय,ध्रुवदेव गिरी,दुर्गेश गिरी,राजीव नाथ तिवारी,विकास मणि, सिंहासन यादव,सुदर्शन कुशवाहा,चन्ददत्त नायक,कृष्णा मिश्रा, अमित तिवारी टुन्ना, दीपक चौरसिया,विकास यादव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य