आजीविका मिशन के तहत विषय विशेषज्ञों की तैयार होगी डिस्ट्रिक रिर्सोस पर्सन पूल

देवरिया-  ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपायुक्त स्वतः रोजगार सुमित यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार के सहभागी प्रशिक्षण हेतु आजीविका संवर्धन एवं गरीबी उन्मूलन से जुड़ी परियोजनाओं से सम्बन्धित अनुभवी विषय विशेषज्ञों से डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन पूल तैयार किया जा रहा है। 

रिसोर्स पर्सन को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए एवं सहभागी प्रक्रियाओं से प्रतिबद्ध होने के साथ उनमें बेहतर फेसिलीटेशन स्किल होना चाहिए। रिसोर्स पर्सन के पास समुदाय आधारित संगठनों का गठन एवं क्षमता वर्धन सामाजिक समावेशन, स्वास्थ्य आजीविका, सुक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन, सुक्ष्म ऋण योजना, डाक्यूमेन्टेशन के क्षेत्रों का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थियों को योग्यता अनुभव और आपसी संवाद के आधार पर मिशन द्वारा उपयुक्त रिसोर्स पर्सन्स को एम्पैनल किया जायेगा एवं मिशन समय-समय पर एम्पैनल्ड रिसोर्स पर्सन की सेवाओं का उपयोग करेगा एवं उनके एम्पैनलमेंट का पूर्ण अधिकार मिशन के पास होगा। उनके द्वारा किये गये कार्यों हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अपने अनुमोदित दर पर प्रति दिवस सेवा के आधार पर पारिश्रमिक देय होगा।

ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने बताया है कि अभ्यर्थी अपना विस्तृत बायोडाटा निर्धारित प्रारूप पर अपनी विशेषज्ञता/विशेषताओं के साथ 11 मार्च तक जिला मिशन प्रबन्ध इकाई के ई-मेल deoriaupsrlm@gmail.com  पर भेज सकते हैं। ई-मेल के विषय वाले स्थान पर एम्पनेल्मेंट आफ डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अनिवार्य रूप से लिखें एवं जिला का नाम अवश्य अंकित करें। 

बायोडाटा के साथ ई-मेल में अलग पी. डी. एफ. फाईल में DRP BASIC INFORMATION अनिवार्य रूप से भेजा जाना है। विस्तृत जानकारी विकास भवन स्थित आजीविका मिशन कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य