दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन कल होगा
देवरिया- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजनों के हितार्थ एक दिवसीय शिविर का अयोजन कल 25 फरवरी को एस०एस०बी०एल० इण्टर कॉलेज देवरिया में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा जिसमें बौद्धिक, श्रवण बाधित एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों का परीक्षण/आकलन कर उन्हे दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा ।
उन्होंने बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल (बैटरी चालित) हेतु आनलाईन आवेदन कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण देवरिया विकास भवन देवरिया में जमा किया है, उनका मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैटरी चालित) हेतु चिन्हांकन उक्त शिविर में किया जायेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ पैर कटे हो उनका कृत्रिम अंग लगाया जायेगा । दिव्यांगजनों को आवश्यक कागजात यथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड,फोटोसाथ लाना अनिवार्य है।
जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो किसी भी प्रकार का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाना है अथवा उनके द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैटरी चालित) हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है एवं जिनके हाथ पैर कटे हो, वे अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ इस शिविर में अवश्य ही प्रतिभाग कर लाभ उठा सकतें है।