स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण जनता को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया


भटनी -राजा देवी महिला पीजी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने फतेहपुर टेघरा गांव में जाकर ग्रामीण जनता को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया तथा उन सावधानियों के विषय में बताया जिसके कारण हमारा वातावरण प्रदूषित हो जाता है और हम रोग के शिकार हो जाते हैं। सेविकाओं ने उन्हें समझाया और कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि आसपास पर्यावरण को प्रदूषण से बचावे।

जैसे ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण या सभी प्रकार के प्रदूषण हम सभी को प्रभावित करते हैं। सिर दर्द, माइग्रेन, बहरापन, फेफड़ों के रोग के कारण प्रदूषित वातावरण ही है। अगर कोई प्रदूषण को बढाने का कार्य कर रहा है, तो उसे समझाएं तथा स्वयं भी हर संभव प्रयास करते रहे। जिससे हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्त रहें साथ ही स्वच्छता पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर तिवारी, डॉ देवेन्द्र  कुमार यादव, श्री राजेश राव आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य