गौरी बाजार चीनी मिल की भूमि बेचकर होगा गन्ना काश्तकारों का भुगतान - दीनानाथ कुशवाहा
गौरी बाजार/देवरिया - गौरी बाजार चीनी मिल कर्मचारियों के बकाया भुगतान तथा गन्ना काश्तकारो के बकाए को लेकर आज गौरी बाजार चौराहे पर बैठक की गई |
पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन 3 मार्च को तहसील देवरिया में गौरी बाजार की भूमि को बिक्री कर मिल कर्मचारियों तथा गन्ना काश्तकारों को देय को सुनिश्चित करेगी, ऋषिकेश यादव ने कहा कि हम आज 3 साल 6 महीने हो गए संघर्ष करते हुए आज जिला प्रशासन ने हमारी आवाज को सुना और अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर मजदूरों के किसानों के बकाए पैसों को गौरी बाजार चीनी मिल की परिसंपत्ति बेचकर पैसा सुनिश्चित करेगी |
गणेश श्रीवास्तव ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि जो जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूर्ण करने में सफल होगा |
डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि आज मजदूरों की लड़ाई रंग लाई है , मजदूरों का हक मिलने जा रहा है सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि 3 मार्च के तहसील द्वारा नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगी|
जो मजदूरों के पैसा इकट्ठा कर उप श्रम आयुक्त गोरखपुर को अवगत करा कर मजदूरों का पैसा दिया जा सके आज की इस बैठक में रामविलास यादव रामाज्ञा जी हंसराज, के डी यादव, अदालत अली ,मुखलाल ,राम ब्रिज, रामप्रसाद, शहाबुद्दीन, केशिया देवी, नजमा खातून ,चंपा देवी, निशा, उर्मिला और सपा के उपाध्यक्ष महिला सभा अंकिता यादव तथा गन्ना काश्तकार भारी संख्या में उपस्थित थे