मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जनपद के 3432 लाभार्थी को मिला चिकित्सा लाभ


सुलतानपुर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि माह के तीसरे रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का पांचवा  मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोक प्रिय रहा। 

इस मेले में 111 चिकित्सक 662 पैरामेडिक ने योगदान दिया। इस मेले में 3432 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 1235 पुरुष, 1835 महिला, 362 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 172 गोल्डन कार्ड, 2041 कोविड-19 एंटीजन की जांच की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य