"हक की बात- जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम 24 फ़रवरी को आयोजित होगा

देवरिया-  महिलाओं, बच्चो की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत 20 फरवरी से 25 फरवरी तक खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी, जिसके लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है।

यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए बताया है कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन जनपद स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर संबंधित विभिन्न विद्यालयों आदि में आयोजित किये जायेगे, इसके लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए एवं जिला क्रीडा अधिकारी को इसके आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है। 

24 फरवरी को ‘हक की बात- जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके लिये अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सदर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं केन्द्र प्रबंधक वन स्टाफ सेन्टर को इसके आयोजन के लिये नामित किया गया है।  

25 फरवरी को जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें संबंधित समस्त स्टेक होल्डर्स सम्मिलित होगें।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य