वृहद रोजगार मेले का आयोजन 2 मार्च को होगा
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया की जिला रोजगार कार्यालय, सुलतानपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर सुलतानपुर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सुलतानपुर के संयुक्त तत्वाधान में पं0 राम चरित्र मिश्र, पी0जी0 कालेज, पड़ेला, कादीपुर जनपद सुलतानपुर में 02 मार्च को आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग के तकनीकी एवं गैर तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक/युवतियों को लगभग 40 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
जनपद सुलतानपुर एवं निकटवर्ती जनपदों के बेरोजगार युवक/युवतियां इस मेले में सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त करें। किसी भी प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।