स्वयंसेविकाओं ने कोविड-19 के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया


भटनी - राजा देवी महिला पी o जी o कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने फतहपुर टेघरा गाँव मे घर -घर जाकर कोविड19 के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। 


स्वयंसेविकाओं ने उन्हे ठीक से हाथ धोने, साबुन का प्रयोग कैसे करें यह बतलाया।भोजन करने या कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की अनिवार्यता को समझाया, जिससे कि कोरोना वायरस का खतरा टल सके।उचित दूरी बनाये रखने के बारे में भी बताया गया।घर मे साफ-सफाई बनाये रखने को कहा। खांसी-बुखार या बार-बार छींक आने पर डॉक्टर से दिखाए, व परामर्श लें।इन सभी के बारे में जागरूक किया।घर से जब भी बाहर निकलें, बिना मास्क लगाये न निकले, इन सभी सावधानियों को बरतने के विषय में स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीणों से अपील की, जिससे कि इस विश्वव्यापी वायरस को समूल नष्ट किया जा सके तथा भविष्य में इस महामारी की पुनरावृत्ति न हो सके।स्वयं सेविकाओं ने साबुन, मास्क और सेनेटाइजर भी ग्रामीण महिलाओं को वितरित किया।।        

कॉलेज प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने स्वयसेविकाओ को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज परिसर से रैली को रवाना किया , स्वयं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंद किशोर तिवारी, डॉ देवेन्द्र यादव, राजेश राव आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य