संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीएम किसान समाधान दिवस 1 से 3 मार्च तक आयोजित होगा

सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने   जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाइयों एवं बहनो को सूचित किया है कि 1 से 3 मार्च तक आपके विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर "पीएम किसान समाधान दिवस" का आयोजन किया गया है| जिसमे प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसान भाइयों को आधार नम्बर गलत है, अथवा आधार के अनुरूप नाम नही है तथा ओपेन सोर्स से पंजीकृत किसानों के डाटा का सत्यापन कृषि विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्मानित किसान भाइयो एवं बहनों से अनुरोध है कि 1 से 3 मार्च तक अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छाया प्रति ले जाकर अपने डाटा का सुधार करा लें, जिससे आपको प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके ।

सपाइयों ने किया जन संवाद

चित्र
भलुअनी / टेकुआ -  बरहज विधानसभा के टेकुआ चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव बेचू लाल चौधरी ने जन संवाद किया | लोगो से बात करते हुए बेचू चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानो , मजदूरों और नौजवानों को छलने का काम किया है , आगामी विधानसभा चुनाव में किसान और नौजवान इस सरकार से अपना हिसाब जरुर चुकता करेंगे | उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ कागजों में नौकरी दे रही है, विश्वविद्यालयों में बिना vacancy निकाले , अपने लोगों  को रखा जा रहा है | इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव , दीनानाथ चौधरी ,ज्ञान यादव( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) , सुभाष यादव. राजेंद्र प्रसाद ( पूर्व प्रधान ), राजेश यादव , विनोद यादव , गिरीश चन्द्र , मुकेश गौड़ , ब्रिजेश यादव धनुषधारी यादव आदि लोग उपस्थित रहे | 

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.0 (+5.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 15.0 (+4.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 69 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 33 प्रतिशत  हवा की गति : 5.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य से तेज गति से चलने की संभावना है।

कैच द रेन कार्यशाला का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया -  नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन कार्यशाला बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में आयोजित की गयी।  कार्यशाला का शुभारंभ सदर विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक ने कहा कि जल का निर्रथक उपयोग ना करे। जल सरक्षण में अपना सार्थक सहयोग करे।  जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल  बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए वर्षा जल का संचयन करना बेहद महत्वपूर्ण है।  जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने जल को अनमोल संपदा बताते हुए कहा कि वर्षा जल को संग्रहित कर उसे नष्ट होने से बचाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से जल को संयमित रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो से अपने घरों में वर्षा के जल को संग्रहित करने के उपायों का प्रयोग कर भूजल को संरक्षित करने में अपना सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में आभार व्यक्त लेखाकार शांतिभूषण पांडेय ने एवं संचालन अजीत तिवारी ने किया। उक्त ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.0 (+5.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 16.0 (+4.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 69 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 43 प्रतिशत  हवा की गति : 6.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य से तेज गति से चलने की संभावना है।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से

पणजी-  गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को शुरू होगा और 16 अप्रैल तक चलेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्र में 13 बैठकें होंगी। इनमें शनिवार, रविवार और ईसाइयों द्वारा मनाए जाने वाले लेंट सीजन के पावन दिनों को शामिल नहीं किया गया है। लेंट सीजन इस साल 17 फरवरी से शुरू हुआ है और यह तीन अप्रैल तक चलेगा। यह 40 दिन की अवधि होती है जो ईस्टर से पहले आती है।  अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत सत्र के पहले दिन 24 मार्च को बजट पेश करेंगे। 

वृद्वावस्था पेंशन के लिए, बिना आधार नम्बर अंकित किए आवेदन नही कर सकते- रश्मि मिश्रा

कुशीनगर-जि ला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वेबसाइट में एन0आई0सी0 के माध्यम से आधार आथेन्टिकेशन हो चुकी है। अब नवीन आवेदन करने वाले बिना आधार नम्बर अंकित किए आवेदन नही कर सकते है। वृद्वावस्था पेंशन योजनान्तर्गत वेबसाइट का नाम परिवर्तन हुआ है जो कि   http://sspy-up.gov-in   के स्थान पर हो गया है।  उन्होने जनपद कुशीनगर के समस्त राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन आवेदनकर्ताओं से अपेक्षा है कि नवीन आवेदन करने वाले आवेदकों/पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी आदि हेतु वेबसाइट  https://sspy-up.gov-in  पर आवेदन पत्र भरने तथा इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जायेगी। 

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

चित्र
देवरिया- महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के परिसर में  आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 234 जोडे एक दुजे के बंधन में बंधे, जिसमें   221 हिन्दू जोडे का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 13 मुस्लिम जोडो का निकाह सम्पन्न कराया गया।  नवदम्पतियों को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज सहित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भावभीनी बिदाई की गयी। आयोजित यह वैवाहिक कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री श्री शाही एवं राज्य मंत्री  निषाद द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।     समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप  शाही ने कहा कि गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गयी है। आज इसी योजना के तहत यह भव्...

नेहरू युवा केन्द्र ने कोरोना से बचाव, वैक्सीनेशन, स्वच्छता एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु निकाली जागरूकता रैली

चित्र
सुलतानपुर- नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव तथा वैक्सीनेशन, स्वच्छता जागरूकता एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु युवाओं की एक जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका परिषद द्वारा  जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने युवा स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  युवाओं के हाथों में पोस्टकार्ड और बैनर लिए युवा शाहगंज चैराहा होते हुए घंटा घर चैक सब्जी मंडी अस्पताल रोड से होते हुए बस स्टैंड एवं जिला पंचायत होकर रैली समापन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ।  जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र कमल भट्ट द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में वरिष्ठ लेखाकार तथा कार्यक्रम सहायक दिनेशमणि ओझा की उपस्थिति में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल संचयन एवं संरक्षण हेतु जागरूकता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का पोस्टर भी जिज्ञासा का केंद्र रहा, जिस पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो के अध्यक्ष रामेंद्र सिंह राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा एवं पूर्व एनवाईसी सामाजिक कार्यकर्ता वि...

तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया

चित्र
देवरिया- आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा में आज से  आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटने के साथ किया। इस अवसर पर लगाए गए विकास एवं कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।  साथ ही आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ कृषि मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।कृषि विभाग के लाभार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को कृषि यंत्र यथा ट्रैक्टर,सीडड्रिल आदि की चाबी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर आयोजित वृहद किसान गोष्ठी का भी शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कृषि मंत्री  शाही ने कहा कि पिछले 3 वर्षो से इसी स्थान पर यह मेला आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत प्रदेश में   किसानों को लाभ मिला तथा देश में इस योजना में उत्तर प्रदेश को बेहतरीन कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। यह अवसर आप सभी के द्वारा ही मिला है, इसके लिए आप सभी को बधाई है।प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के समृद्धि के लिए ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 26-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 31.0 (+4.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 15.0 (+3.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 72 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 45 प्रतिशत  हवा की गति : 5.1 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने की संभावना है।

जाली नोट जमा कराते पकड़ा गया युवक

 संत कबीर नगर - दुधारा थाना क्षेत्र पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाली नोट जमा कराते एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है।  थाना प्रभारी चंद्रभान ने शुक्रवार को बताया कि अब्‍दुल हकीम नामक व्यक्ति गुरुवार को बैंक में 80 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा, लेकिन कैशियर को नोटों को लेकर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हकीम को हिरासत में ले लिया और नोटों को जांच के लिए पड़ोसी जिले बस्‍ती में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भेजा गया, जहां नोटों के नकली होने की पुष्टि की गई।  बरामद नोट 500-500 रुपये मूल्य के हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्‍तुभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी जिम्‍मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वृहद रोजगार मेले का आयोजन 2 मार्च को होगा

सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया की जिला रोजगार कार्यालय, सुलतानपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर सुलतानपुर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  सुलतानपुर  के संयुक्त तत्वाधान में पं0 राम चरित्र मिश्र, पी0जी0 कालेज, पड़ेला, कादीपुर जनपद सुलतानपुर  में 02 मार्च  को आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग के तकनीकी एवं गैर तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक/युवतियों को लगभग 40 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।       जनपद सुलतानपुर एवं निकटवर्ती जनपदों के बेरोजगार युवक/युवतियां इस मेले में सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त करें। किसी भी प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।

स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी‘ का आयोजन कल होगा

गोरखपुर -  राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा संग्रहालय में चन्द्रशेखर आजाद जी के शहीद दिवस के अवसर पर कल 27 फरवरी, को अपरान्ह 3.30 बजे ‘स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी‘ का आयोजन किया जायेगा |   उक्त जानकारी राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने दिया |

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 25-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 31.0 (+4.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 14.0 (+2.6)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 80 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 37 प्रतिशत  हवा की गति : 5.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने व औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने की संभावना है।

आजीविका मिशन के तहत विषय विशेषज्ञों की तैयार होगी डिस्ट्रिक रिर्सोस पर्सन पूल

देवरिया-  ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपायुक्त स्वतः रोजगार सुमित यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार के सहभागी प्रशिक्षण हेतु आजीविका संवर्धन एवं गरीबी उन्मूलन से जुड़ी परियोजनाओं से सम्बन्धित अनुभवी विषय विशेषज्ञों से डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन पूल तैयार किया जा रहा है।  रिसोर्स पर्सन को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए एवं सहभागी प्रक्रियाओं से प्रतिबद्ध होने के साथ उनमें बेहतर फेसिलीटेशन स्किल होना चाहिए। रिसोर्स पर्सन के पास समुदाय आधारित संगठनों का गठन एवं क्षमता वर्धन सामाजिक समावेशन, स्वास्थ्य आजीविका, सुक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन, सुक्ष्म ऋण योजना, डाक्यूमेन्टेशन के क्षेत्रों का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थियों को योग्यता अनुभव और आपसी संवाद के आधार पर मिशन द्वारा उपयुक्त रिसोर्स पर्सन्स को एम्पैनल किया जायेगा एवं मिशन समय-समय पर एम्पैनल्ड रिसोर्स पर्सन की सेवाओं का उपयोग करेगा एवं उनके एम्पैनलमेंट का पूर्ण अधिकार मिशन के पास होगा। उनके द्वारा किये गये कार्यों हेतु उत्तर प्रदे...

अल्मोड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट निलंबित

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अल्मोड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को धोखाधड़ी के एक मामले में मुकदमा शुरू होने का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति से अनुचित लाभ लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है । श्रीवास्तव पर आरोप थे कि वह और उनके परिवार के सदस्य घूमने तथा दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने के लिए चंद्रमोहन सेठी नाम के व्यक्ति के निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा आरोपों की जांच कराई गई जिनमें श्रीवास्तव दोषी पाए गए । यह भी पाया गया कि सेठी के खिलाफ धोखाधडी के एक मामले में मुकदमे की सुनवाई श्रीवास्तव की अदालत में शुरू होनी थी । श्रीवास्तव के निलंबन का नोटिस रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने मंगलवार को जारी किया । निलंबित न्यायिक मजिस्ट्रेट निलंबन अवधि के दौरान देहरादून जिला न्यायालय से संबंद्ध रहेंगे ।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 30.0 (+4.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 12.0 (+2.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 36 प्रतिशत  हवा की गति : 1.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल दिख सकते हैं, वर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने व औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने की संभावना है।

मिशन शक्ति के अन्तर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
सुलतानपुर - ‘‘मिशन शक्ति‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामकली बालिका इण्टर कालेज, राम राजी इण्टर कालेज एवं गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओं के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं के साथ संवाद किया गया और हक की बात की जानकारी दी गयी।  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक कक्ष की स्थापना महिला आरक्षीगण की डयूटी लगायी गयी है। जहां पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आदेशित किया गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर एन्टी रोमियों चेंकिग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी को समस्या है, तो उन्हें नोट कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। साथ ही ...

दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन कल होगा

देवरिया-  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मीनू सिंह ने  बताया है कि दिव्यांगजनों के हितार्थ एक दिवसीय शिविर का अयोजन कल 25 फरवरी को एस०एस०बी०एल० इण्टर कॉलेज देवरिया में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा जिसमें बौद्धिक, श्रवण बाधित एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों का परीक्षण/आकलन कर उन्हे दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा । उन्होंने बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने मोटराईज्ड ट्राइसाईकिल (बैटरी चालित) हेतु आनलाईन आवेदन कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण देवरिया विकास भवन देवरिया में जमा किया है, उनका मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैटरी चालित) हेतु चिन्हांकन उक्त शिविर में किया जायेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ पैर कटे हो उनका कृत्रिम अंग लगाया जायेगा । दिव्यांगजनों को आवश्यक कागजात यथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड,फोटोसाथ लाना अनिवार्य है। जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो किसी भी प्रकार का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाना है अथवा उनके द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल (बैटरी चालित) हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है एवं जिनके हाथ पैर कटे हो, वे अपन...

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन कल होगा

देवरिया-  आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले  राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर  प्री-ट्रायल बैठक कल 24 फरवरी को अपरान्ह् 01 बजे जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में आहूत की गयी है।  यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने दी है।  

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ

चित्र
भटनी -  राजा देवी महिला पी जी कॉलेज भटनी देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा माँ शारदा से सामारोह की सफलता के लिए प्रार्थना किया।माँ शारदा के चित्र पर पुष्प एवं पुष्प माला अर्पित किया। सरस्वती वंदना आराध्य मद्देशिया और अनन्या मद्देशिया ने किया। स्वागत गीत खुशबू सिंह और प्रतिभा सिंह ने प्रस्तुत किया।लक्ष्य गीत रेनू कुशवाहा तथा विनीता कुशवाहा ने प्रस्तुत किया।एकता गीत संजना सिंह एवं आफरीन ने प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाता है, छात्राओं को इसके मोटो--not mee but you, को अपने- अपने जीवन में उतारना चाहिये। नशा मुक्ति पर स्वयसेविकाओ द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया जो हृदय को छू गया। जीना है तो पापा शराब नही पीना... इसमे अलावे देश भक्ति गीत, लोक संगीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।इस माध्यम से राष्ट्र प्रेम व र...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 28.5 (+2.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 12.5 (+2.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 43 प्रतिशत  हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने एवं वर्षा नहीं होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने व औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने की संभावना है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन समाधान शिविर ग्राम पकड़ी हुआ आयोजित

चित्र
सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ग्राम पकड़ी, विकास खण्ड दूबेपुर में एक जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े जन सुविधाओं का लाभ आम जन मानस को प्रदान किया गया। जन समाधान शिविर/विकास कैम्प में वृद्धा पेंशन के 79, विधवा पेंशन के 56, दिव्यांग पेंशन के 14, हेल्थ कार्ड के 47, राशन कार्ड के 82, मनरेगा जॉब कार्ड के 522, रोजगार के 277, कौशल विकास के 60 और स्वयं सहायता के 24 लोग पंजीकृत हुए जो इस कैम्प की सफलता की कसौटी है। शिविर में सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ग्राम वासियों को देने के लिए पंजीकरण कराया गया। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने शिविर कोे सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व में पशु तस्करी की शिकायत रही। इस गाॅव में कप्तान साहब इस गाॅव को चिन्हित कर पूर्व से ही इनका प्रयास चल रहा है। जहाँ पर इन्डेनिमिक क्रिमनैल्टी है वहाँ पर लोगों के कार्य व व्यवहार में परिवर्तन लाया जाय और उनको अवसर दिया जाय कि कोई जन्मजात अपराध नहीं करते, यदि कोई अवसर देकर उनके कार्य का अवसर दिया जाय, तो हो सकता है वो क्रि...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 11.0 (+1.0)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 46 प्रतिशत  हवा की गति : 2.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क वने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने व औसत तापमान सामान्य के ऊपर रहने की संभावना है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी

सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  सोमवार के पूर्वान्ह में व्यापार बन्धु की बैठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली/अनियमितता के संबंध में व्यापारियों की तरफ से प्राप्त हो रही शिकायतों पर न0पा0परि0 सुलतानपुर को जांच हेतु निर्देशित किया गया तथा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर (सचल दल) को उक्त बिन्दु पर जांच हेतु नामित करते हुए समय-समय पर पार्किंग स्टैण्ड पर शुल्क वसूली की जांच करने के निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी को अवगत कराया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर दुकानों के निर्माण संबंधी जांच टी0ए0सी0 द्वारा संपन्न कर ली गयी है। पयागीपुर से प्रयागराज रोड पर शिवनगर कालोनी से जल निकासी हेतु पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सड़क किनारे जल भराव क्षेत्र में रिचार्जेबल संरचना बनवाने का सुझाव व शहर में ई-रिक्शा/टैम्पो संचालन में ई-रिक्शा/टैम्पो में दाहिनी तरफ रॉड अथवा जाली लगवाने का सुझाव दिया गया, जिसे सड़क पर दुर्घटना की मात्रा को...

विनियमन शुल्क अग्रिम जमा करने के पश्चात ही ईट भट्ठे का होगा संचालन

देवरिया- भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग, उ0प्र0  द्वारा ईंट भट्ठा सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न श्रेणियों के  ईट भट्ठों संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमे प्राविधान है कि ईंट भट्ठे का संचालन विनियमन शुल्क  अग्रिम जमा करने के पश्चात ही ईट भट्ठे का संचालन किया जायेगा। ईट भट्ठा सत्र 2020-21 माह अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ हो गया है, जनपद में विभिन्न श्रेणी के साधारण भट्ठे तथा जिग-जैग संचालित है। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ 0प्र0 द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ईट भट्ठे का संचालन विनियमन शुल्क अग्रिम जमा करने के पश्चात ही ईट भट्ठे का संचालन किया जायेगा, किन्तु जनपद देवरिया में अधिकतर ईट भट्ठो द्वारा ईंट भटठे का संचालन बिना विनियमन शुल्क अग्रिम जमा किये ही ईट भट्ठे का सचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि  है जनपद  में स्थापित समस्त ईट भट्ठा स्वामियों को सम्पूर्ण बकाया धनराशि जमा करने के उपरान्त ही ईंट भट्ठा सत्र 2020-21 में संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी। यदि कोई ईंट भट्ठा स्वामी द्वारा बगैर विनियमन शु...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 21-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (सामान्य) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 80 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 30 प्रतिशत  हवा की गति : 0.7 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने व हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जनपद के 3432 लाभार्थी को मिला चिकित्सा लाभ

चित्र
सुलतानपुर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि माह के तीसरे रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का पांचवा  मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोक प्रिय रहा।  इस मेले में 111 चिकित्सक 662 पैरामेडिक ने योगदान दिया। इस मेले में 3432 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 1235 पुरुष, 1835 महिला, 362 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 172 गोल्डन कार्ड, 2041 कोविड-19 एंटीजन की जांच की गई।

गौरी बाजार चीनी मिल की भूमि बेचकर होगा गन्ना काश्तकारों का भुगतान - दीनानाथ कुशवाहा

चित्र
गौरी बाजार/देवरिया  - गौरी बाजार चीनी मिल कर्मचारियों के बकाया भुगतान तथा गन्ना काश्तकारो  के बकाए को लेकर आज गौरी बाजार चौराहे पर बैठक की गई | पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन 3 मार्च को तहसील देवरिया में गौरी बाजार की भूमि को बिक्री कर मिल कर्मचारियों तथा गन्ना काश्तकारों को देय को सुनिश्चित करेगी, ऋषिकेश यादव ने कहा कि हम आज 3 साल 6 महीने हो गए संघर्ष करते हुए आज जिला प्रशासन ने हमारी आवाज को सुना और अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर मजदूरों के किसानों के बकाए पैसों को गौरी बाजार चीनी मिल की परिसंपत्ति बेचकर पैसा सुनिश्चित करेगी | गणेश श्रीवास्तव ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि जो जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूर्ण करने में सफल होगा  | डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि आज मजदूरों की लड़ाई रंग लाई है , मजदूरों का हक मिलने जा रहा है सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि 3 मार्च के तहसील द्वारा नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगी| जो मजदूरों के पैसा इकट्ठा कर उप श्रम आयुक्त गोरखपुर को अवगत करा कर मजदूरों का पैसा दिया जा सके आज की इस बैठक में रामविलास यादव रामाज्ञा जी...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.0 (+1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 11.5 (+1.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 81 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 32 प्रतिशत  हवा की गति : 1.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

दलहनी तिलहनी फसलों की माँहू तथा अन्य कीटों से करें सुरक्षा

देवरिया- जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि वर्तमान में मौसम में हो रहे आकस्मिक बदलाव, नमी, बदली तथा तेज हवाओं के कारण दलहनी फसलों (चना मटर अरहर) तथा तिलहनी फसल-सरसों व साथ ही गेहू पर भी माहूं कीट तथा अन्य फलीभेदक कीटों का प्रकोप हो सकता । फसलों की सुबह-शाम निगरानी अत्यंत आवश्यक है। यह मौसम मांहूँ कीट की तेज वृद्धि में सहायक है। उन्होंने बताया है कि मांहूँ कीट हरे रंग के, 3 मि.मी. लम्बे, चुभाने व चूसने वाले मुखांग के साथ समूह में रहने वाले कीट हैं। इसके शिशु व प्रौढ पौधों के कोमल तनों, फूलों, नई पत्तियों आदि से रस चूसकर उन्हें कमजोर व क्षतिग्रस्त कर देते हैं तथा पत्तियों पर मधुस्राव कर देते है जिस पर काले कवक का प्रक्रोप हो जाता है एवं प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बाधित होती है इस कीट का प्रकोप जनवरी से मार्च तक रहता है। यूरिया नाइट्रोजन की अधिक मात्रा एवं पोटाश की कमी होने पर मांहूँ का प्रकोप बढ़ने की सम्भावना होती है। मांहूँ का अधिक प्रकोप होने पर गेहूँ की बालियां व सरसों में दाने नहीं भर पाते। यदि खेत में कहीं इन कीटों का प्रकोप दिखाई दे तो किसानों को सतर्क हो जाना चाहि...

थाई मांगुर मछलियों के पालन तथा उक्त प्रजाति के मत्स्य बीज उत्पादन एवं संचय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित-डीएम

सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मा० राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी अपने निर्णय 22 जनवरी 2019 द्वारा समस्त राज्यों में थाई मांगुर मछली के पालने एवं इसके गत्स्य बीज उत्पादन, वितरण तथा तालाबों में संचय को उसके अत्यधिक मांशाहारी प्रवृत्ति के कारण अन्य स्थानीय जलीय जीव जन्तुओं एवं मछलियों के अस्तित्व के खतरे को देखते हुए प्रतिबन्धित कर दिया गया है, तथा उक्त प्रजाति की मछलियों का पालन कर रहे मत्स्य पालकों को तत्काल स्टाक को नष्ट करने हेतु निदेर्शित किया गया है| जिसके क्रम में निदेशक मत्स्य, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं0 686/सा0 शा0/- ने 0ग्री0टि0/2020-21 दिनांक 19 जनवरी 2021 द्वारा अपने स्तर से निर्देश निर्गत किये जा चुके है। जिलाधिकारी रवीश  गुप्ता ने उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद सुलतानपुर में थाई मांगुर मछलियों के पालन तथा उक्त प्रजाति के मत्स्य बीज उत्पादन एवं संचय को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करते हुए सम्बन्धित मत्स्य पालकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रजाति की मछलियों/मत्स्य बीज के स्टाक को तत्काल नष्ट कर दें, अन्यथा गठित टास्क फोर्स टीम द्वारा विनिष्टी...

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किया गया

चित्र
कुशीनगर -  आज सांसद, विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन परिसर, रविन्द्रनगर, पडरौना में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  सांसद  द्वारा दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया गया कि शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण शिविर में उपलब्ध कराया जायेगा तथा यह भी आश्वासन दिया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में 80 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांगयता वाले दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार से प्रयास कर दिलवाया जायेगा।  शिविर में 79 ट्राईसाईकिल 10 व्हीलचेयर, 04 एम0आर0 कीट, 05 कैलीपर, 10 बैशाखी आदि 107 लोगों को 114 उपकरण वितरित किया गया।  शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  एन0के0 गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती रश्मि मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री सुनहरी लाल, वरिष्ठ सहायक,  शिवशंकर गुप्ता, जिला महामंत्री हि0यु0वा0,  फूलबदन कुशवाहा व अन्य भारतीय जनता पार्टी ...

स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण जनता को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया

चित्र
भटनी - राजा देवी महिला पीजी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने फतेहपुर टेघरा गांव में जाकर ग्रामीण जनता को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया तथा उन सावधानियों के विषय में बताया जिसके कारण हमारा वातावरण प्रदूषित हो जाता है और हम रोग के शिकार हो जाते हैं। सेविकाओं ने उन्हें समझाया और कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि आसपास पर्यावरण को प्रदूषण से बचावे। जैसे ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण या सभी प्रकार के प्रदूषण हम सभी को प्रभावित करते हैं। सिर दर्द, माइग्रेन, बहरापन, फेफड़ों के रोग के कारण प्रदूषित वातावरण ही है। अगर कोई प्रदूषण को बढाने का कार्य कर रहा है, तो उसे समझाएं तथा स्वयं भी हर संभव प्रयास करते रहे। जिससे हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्त रहें साथ ही स्वच्छता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर तिवारी, डॉ देवेन्द्र  कुमार यादव, श्री राजेश राव आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

"हक की बात- जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम 24 फ़रवरी को आयोजित होगा

देवरिया-  महिलाओं, बच्चो की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत 20 फरवरी से 25 फरवरी तक खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी, जिसके लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने देते हुए बताया है कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन जनपद स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर संबंधित विभिन्न विद्यालयों आदि में आयोजित किये जायेगे, इसके लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए एवं जिला क्रीडा अधिकारी को इसके आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है।  24 फरवरी को ‘हक की बात- जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके लिये अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसडीएम सदर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं केन्द्र प्रबंधक वन स्टाफ सेन्टर को इसके आयोजन के लिये नामित किया गया है।   25 फरवरी को जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें संबंधित समस्त स्टेक होल्डर्स सम्मिलित होगें।  

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 19-02-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 27.5 (+1.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 11.0 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 82 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 34 प्रतिशत  हवा की गति : 0.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी २४ घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

‘वन स्टॉप शॉप’ योजना का लाभ ले - उप कृषि निदेशक

देवरिया- उप कृषि निदेशक डा0ए0के मिश्र ने बताया है कि  प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन( एग्रीजंक्शन) योजना में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करने हेतु कृषि केन्द्र(एग्रीजंक्शन के बैनर तले समस्त सुविधाओं कृषि सम्बधी) ‘‘वन स्टॉप शॉप’’ के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। योजनान्तर्गत प्रति विकास खण्ड स्तर पर एक कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्व विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या अन्य किसी विश्वविद्यालयों जो आई०सी०ए0आर०/यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होगें। लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।  सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को अधिकतम 05 वर्ष की छूट होगी। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें वरीयता दी जायेगी यह केन्द सुविधायें यथा- मृदा परीक्षण सुविधा तथा ...

अप्रेंटिस प्रशिक्षण/जाब हेतु कैम्पस चयन आई०टी०आई पयागीपुर में 23 फरवरी को

चित्र
सुलतानपुर-  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  सुलतानपुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया  है कि अग्रवाल एसोसिएट फरीदाबाद द्वारा मानेसर, फरीदाबाद, एवं गुड़गॉव में स्थित विभिन्न कम्पनियों में अप्रेन्टिस हेतु, आदित्य एंटरप्राइज हरियाणा द्वारा डिक्सन मैन्यूफैक्चरिंग एवं मिण्डा कारपोरेशन लिमिटेड नोएडा में जॉब के लिये एवं एक्सेल प्लेसमेन्ट औरंगाबाद द्वारा औरंगाबाद महाराष्ट्र में स्थित विभिन्न कम्पनियों में अप्रेन्टिस के लिये 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, सुलतानपुर (उ0प्र0) के प्रांगण में 18 से 30 वर्ष आयु के समस्त व्यवसाय के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण पुरूष प्रशिक्षार्थियों के लिये एवं मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल एवं प्रोडक्सन इंजीनियरिंग के पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला प्रशिक्षार्थियों के लिये अप्रेन्टिस प्रशिक्षण/जॉब हेतु एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपय 10000 से 13500 प्रतिमाह, इसके अतिरिक्त सबसिडाइज्ड प्राइज पर कैन्टीन एवं ट्रान्सपोर्ट की भी सुविधा...

बेटी बचाओं,बेटी पढाओ का उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार लाना है

चित्र
कुशीनगर - मिशन शक्ति योजनान्तर्गत मदरसा जामिया उस्मानिया गल्र्स हाईस्कूल दुदही कुशीनगर में महिला कल्याण विभाग द्वारा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के तहत जागरूक किया गया जिसमें महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज में घटते बाल लिंगानुपात पर रोक लगाने का प्रयास करना ताकि तकनीकी का दुरूपयोग कर भ्रूण का लिंग परीक्षण कर बेटियों को जन्म से रोकने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना है तथा समाज में बेटियों को बचाने के लिये जागरूक करना है| उन्होंने मुखबिरी योजना में बताया कि इसे सफल करने के लिये मुखबीर को 60000, ग्राहक को एक लाख, सहायक को 40000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया कि यह योजना सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनके स्नातक तक की पढाई तक 150000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी | इस योजना का लाभ दो बच्चों तक जन्म देने वाले परिवार को प्राप्त होगा। उन्होंने वन स्टाप सेन्टर के बारे में बताया कि एक छत के नीचे यौन उत्पीडन, यौन शोषण, घरेलू हिंसा, तस्करी सम्बन्धित अपराधों, एसिड अटैक, छेडछाड के प्रयास के कारण...

स्वयंसेविकाओं ने कोविड-19 के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया

चित्र
भटनी -  राजा देवी महिला पी o जी o कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने फतहपुर टेघरा गाँव मे घर -घर जाकर कोविड19 के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।  स्वयंसेविकाओं ने उन्हे ठीक से हाथ धोने, साबुन का प्रयोग कैसे करें यह बतलाया।भोजन करने या कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की अनिवार्यता को समझाया, जिससे कि कोरोना वायरस का खतरा टल सके।उचित दूरी बनाये रखने के बारे में भी बताया गया।घर मे साफ-सफाई बनाये रखने को कहा। खांसी-बुखार या बार-बार छींक आने पर डॉक्टर से दिखाए, व परामर्श लें।इन सभी के बारे में जागरूक किया।घर से जब भी बाहर निकलें, बिना मास्क लगाये न निकले, इन सभी सावधानियों को बरतने के विषय में स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीणों से अपील की, जिससे कि इस विश्वव्यापी वायरस को समूल नष्ट किया जा सके तथा भविष्य में इस महामारी की पुनरावृत्ति न हो सके।स्वयं सेविकाओं ने साबुन, मास्क और सेनेटाइजर भी ग्रामीण महिलाओं को वितरित किया।।         कॉलेज प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने स्वयसेविक...

डीएम एवं एसपी के साथ मण्डल रेल प्रबंधक ने की बैठक

चित्र
देवरिया- रेलवे से जुडी जन समस्याओं के निस्तारण हेतु आज मण्डल रेल प्रबंधक वी के पंजियार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र के साथ व्यापारी एवं ट्रान्सपोर्टर के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुईं। इस दौरान जनपद में रेल से जुडी समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया गया तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रक को उन्हे दिया गया।           मण्डल रेल प्रबंधक पंजियार ने आये सुझावों /समस्याओं पर सार्थक पहल किये जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होने आयी जन समस्याओं एवं आवश्यकताओं का सर्वे आये रेल अभियंताओं को करने एवं उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने को कहा, जिससे कि इस पर आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। उन्होने माल गोदाम शिफ्टिंग के लिये चकियवां ढाला के आगे इसके विस्तारिकरण के लिये सर्वे अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एवं रेलवे के सहायक अभियंता आदर्श ऋषि श्रीवास्तव को संयुक्त रुप में किये जाने को कहा। रेलवे के जमीनो पर अविवादित अतिक्रमण को हटाये जाने एवं अतिक्रमण के ऐसे मामलें, जो  न्यायालय मे ...