डीएम व एसपी द्वारा आज थाना कुड़वार में मधु मक्खी पालन का किया गया उदघाटन
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना कुड़वार में (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का फीता काटकर उदघाटन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आज नई पहल करते हुए मधु मक्खी पालन की शुरुआत किया गया है, जिसमें प्रथम फेस में थाना कुड़वार और थाना धम्मौर में मधु मक्खी पालन के लिए 25-25 डिब्बे रखे गए। जिलाधिकारी ने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक ने (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का जनपद में एक नई पहल पेस की है। उन्होंने बताया कि इससे आमदनी करने वाला कुटीर कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है जिसकी आज शुरुआत की जा रही है। इस अभियान को मधु मिशन योजना कहा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस थाने एवं चौकियों में भूमि उपलब्ध है। ऐसे स्थानों पर मधु मक्खी के डिब्बे रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज कुड़वार थाने में 25 डिब्बे और धम्मौर थाने में 25 डिब्बे रखे गए है धीरे धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मधु मक्खी पालन एक बहुत अच्छा रोजगार का अवसर है। जिले के सभी युवकों को, बेरोजगार लोगों को और ऐसे लोगों को जो थोड़ी पूंजी लगा सकते है उनका आवाहन करता हूं कि मधु मक्खी पालन का कार्य करे। इसमें बहुत अच्छा लाभ होगा।