छोटे-छोटे मामलों को गांव में सुलझाया जाना चाहिए - जिला सचिव विधिक सेवा
बनकटा - सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाज़ार बनकटा देवरिया में पिछले हफ्ते विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवेंद्र मिश्रा ( न्यायाधीश / सचिव ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,देवरिया थे | उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिविर में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त नागरिकों को देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखनी चाहिए , उन्होंने देश और समाज के लिए अच्छा कर्म करने का शपथ दिलाया साथ ही साथ गांव में दो पक्षों के विवाद को ग्राम प्रधान द्वारा सुलझाए जाने का भी सलाह दिया तथा छोटे-छोटे मामलों को गांव में सुलझाया जाने की अपील भी की |
कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट रवि प्रकाश सिंह कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत ने आईटी एक्ट के बारे में विद्यार्थियों को एवं आम जनता को विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के फोन आने या मैसेज आने पर प्रलोभन में न पड़े ना ही अपना खाता नंबर या ओटीपी या आधार कार्ड no फोन या मैसेज पर दे तथा छोटी-छोटी बातों को लेकर मुकदमें बाजी ना करें आपस में मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालें |