घर से भागे हुए बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल देवरिया प्रभारी निरीक्षक ने परिवार वालों के सुपुर्द किया
देवरिया - आज गाडी संख्या 05028 के जनरल कोच में एक यात्री द्वारा पोस्ट पर आकर बताया गया कि एक बच्चा घर से भाग कर कहीं जा रहा है, जो ट्रेन से उतरकर घूम रहा है | उक्त सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनभरन ड्यूटी स्टाफ हेड कांस्टेबल राम अवतार प्रसाद द्वारा बच्चे को स्टेशन पर खोज कर बल पोस्ट पर लाया गया |
बच्चे से पूछ - ताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चे का नाम आकाश भारती पुत्र राम कुमार भारती ग्राम - जंगल बिहुली ,टोला-बलुवहवा थाना - पीपीगंज जिला - गोरखपुर निवासी है |जिसकी उम्र 12 वर्ष है |प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूत्रों के माध्यम से उक्त गाँव के प्रधान के मोबाइल नंबर पर बात कर बच्चे के परिजनों को सूचित किया |
जिसके बाद आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर बच्चे की माँजयमती देवी एवं बड़ा भाई विकास कुमार बल पोस्ट पर आकर उचित पहचान एवं सत्यापन के पश्चात , बच्चे द्वारा पहचान किये जाने पर उप निरीक्षक प्रेमसागर प्रसाद स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर के साथ s o p में दिए गये निर्देशों के अनुपालन करते हुए सम्बंधित अभिलेखों में पंजीकृत कर, बच्चे की सुपुर्दगी दी गयी |