रोजगार मेला में 871 अभ्यर्थी हुए चयनित
देवरिया -जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय परिसर में आज आयोजित बृहद रोजगार मेला में 871 अभ्यर्थी चयनित हुए जिन्हें सदर विधायक डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने प्रारम्भिक चयन प्रमाण पत्र प्रदान किया । रोजगार मेले में 25 कंपनियों/ फर्मों ने प्रतिभाग किया ।
आयोजित इस रोजगार मेले में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हरिनाथ राम, उप प्रबंधक लघु उद्योग निगम रोहित कुमार, अरविंद कुमार यादव, अरुण तिवारी, गौरव, बृजेश, आदि उपस्थित रहे। चयनित अभ्यर्थियों को सदर विधायक द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।