28 जनवरी को देवरिया में रोजगार मेला का आयोजन होगा

देवरिया- जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आगामी 28 जनवरी को पूर्वान्ह् 10 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें वॉन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अहमदाबाद, गुजरात (रन बाय लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड), माइक्रो टर्नर लिमिटेड, अलिजन कम्पोनेन्टस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, श्री अम्बे इंडस्ट्रीज, धूत ट्रांसमिशन, रुद्राक्ष क्रिएशन, वनारस, केमिकल्स एंड अलाइड प्रोडक्ट्स देवरिया द्वारा कैम्पस चयन किया जाएगा। रिक्त पदों हेतु यूनतम शैक्षिक योग्यता साक्षर से बी०एस-सी (कृषि/केमेस्ट्री), परास्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण आदि होना चाहिये तथा आयु सीमा 18-40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है।

उन्होने कहा है कि अर्ह योग्यता वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से  28 जनवरी को पूर्वान्ह् 10 बजे  अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ इस रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते है। 

चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन रू0 8000-15600 अथया योग्यतानुसार है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा । विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। यदि आप ट्रक अथवा डम्फर चालक है तो भी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य