ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारंभ 25 जनवरी से होगा

 कुशीनगर- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने  समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला बंदोबस्त अधिकारी,चकबन्दी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से अपेक्षा की है कि आयोग के पत्र का अध्ययन करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी  उ0प्र0 के हवाले से  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी  को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड (E-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि ई-ईपिक, सामान्य का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू0 आर0 कार्ड रीडर एप्लिेकशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते है या डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकते है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है|

यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओ को जारी किये गये पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं तथा आयोग द्वारा ई-ईपिक के शुभारम्भ पर देशव्यापी जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है।

25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को  EPIC download की सुविधा उपलब्ध होगी, तथा 01 फरवरी,2021 से भी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगे, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता हे।
 
उन्होने बताया कि दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 विशेष संछिप्त पुनरीक्षण -2021 के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को EPIC download  की सुविधा उपलब्ध होगी। 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-इपिक डाऊनलोड किये जा सकेंगे जिनका मो0 न0 ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात सम्बन्धित मतदाता ई-इपिक डाऊनलोड कर सकता है।

इस अभियान के प्रथम चरण के  के प्रचार-प्रसार हेतु प्रिन्ट मीडिया, ई-ईपिक डाउनलोड सेन्टर की मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं अन्य सदश्य स्थलों पर वेबसाइट पर ई-ईपिक के सम्बन्ध में पाॅप आप लिंक, प्रथम चरण हेतु लक्षित मतदाओं को बल्क एसएमएस, बी0एल0ओ0 के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीेकरण अधिकारी  के कार्यालयों में 25 जनवरी,2021 को होने वाले मतदाता दिवस के अवसर पर चयनित नये मतदाताओं को ई-ईपिक की डाउनलोडिंग, ई-ईपिक के बारे मे सहभागी संस्थाओं यथा-पोस्ट आफिसेज/बस स्टैण्ड/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/बैंक/पंचायत/ग्राम सभा/ नगरीय निकायों/सार्वजनिक लाईब्रेरी इत्यादि में पोस्टर्स/क्रियेटिव्स/बोर्सस इत्यादि के माध्यम से किया जाना है।  

 उन्होंने बताया कि उक्त से सम्बंधित की जाने वाली कार्यवाहियों से सम्बंधित क्रिएटिव/आइकॉन वीडियो/सेलेक्टिव, फुटेज इत्यादि की सॉफ्ट कॉपी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होगा, 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य