संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 31-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.5 (-o.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.5 (-2.4) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 100 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत  हवा की गति : 2.1 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने एवं हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं।

पांच लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा

चित्र
देवरिया, - जिले में पल्स पोलियो अभियान का सीडीओ शिव शरणपप्पा जीएन ने रविवार को सीएमओ कार्यालय में फीता काटकर और बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर  आगाज किया। पहले दिन जिले भर में बनाये गये 1759 बूथों पर बच्चों को ‘‘दो बूंद जिंदगी की’’ दी जाएगी । एक फरवरी से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाएगी। अभियान के दौरान कुल करीब पांच  लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। अभियान का शुभारम्भ करते हुए सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने कहा भारत में पोलियो का आखिरी मामला 13 जनवरी 2011 को कोलकता में पाया गया था। इसके बाद से कोई भी केस पुष्ट नहीं हुआ है, बावजूद इसके लगातार पल्स पोलियो अभियान चला कर पूर्ण प्रतिरक्षण कराया जा रहा है।  जब तक पड़ोसी देशों में पोलियो का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो जाता है तब तक इस अभियान के प्रति सभी को गंभीर रहना होगा। सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने कहा बूथ दिवस के बाद दूसरे दिन से कुल 944 टीम क्षेत्र में भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी। इस बार 480991 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लछ्य है|जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 30-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.5 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 5.5 (-2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत  हवा की गति : 2.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा छाए रहने एवं हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं । औसत तापमान के सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

देवरिया में दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2021 में साप्ताहिक बन्दी के लिए दिन निर्धारित

देवरिया-उत्तर प्रदेश दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 सपठित उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम 6 व 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर ने नगर पालिका क्षेत्र, देवरिया, गौरा बरहज तथा टाउन एरिया सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, भटनी, रूद्रपुर, रामपुर कारखाना, गौरी बाजार व बैतालपुर में स्थित दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2021 में साप्ताहिक बन्दी के दिन निर्धारित किया है।   नगरपालिका/टाउन एरिया देवरिया के सभी दुकान और वाणिज्य/अधिष्ठान(पान मशाला व नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोकर) साप्ताहिक बन्दी रविवार एवं  थोक पान मसाला की दुकान की साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार रामपुर कारखाना की सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, लार की सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान(नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोकर) की साप्ताहिक बन्दी सोमवार,  गौरा बरहज व भटनी की सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान(नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोकर) की साप्ताहिक बन्दी  मंगलवार, सलेमपुर की सभी दु...

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकती है गर्भवती महिलाएं

सुलतानपुर - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिये राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की गर्भवती महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए समय - समय पर आशा व ए.एन.एम. के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कुछ महिलाये योजना के लाभ से छूटी जा रही हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है ।              पी०एम०एम०वी०वाई0 के नोडल अधिकारी ने बताया की हेल्पलाइन नंम्बर 7998799804 पर कॉल करके गर्भवती महिलाए घर बैठे योजना की जानकारी ले सकती हैं। योजना की शुरुआत जनवरी 2017 से कुल लक्ष्य 51498 लाभार्थी का पंजीकरण होना था। जिसके सापेक्ष 29 जनवरी 2021 तक 52360 लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा चुका है ,जो लक्ष्य के सापेक्ष 102 प्रतिशत है। जिला कार्यक्रम समन्वयक उपासना सिंह, एंव जिला कार्यकम सहायक शिल्पा तिवारी ने कहा है कि योजना से सम्बधित कोई भी प्रतिनिधि लाभार्थी से ओटीपी (वन टाइम पासव...

घर से भागे हुए बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल देवरिया प्रभारी निरीक्षक ने परिवार वालों के सुपुर्द किया

चित्र
देवरिया - आज गाडी संख्या 05028 के जनरल कोच में एक यात्री द्वारा पोस्ट पर आकर बताया गया कि एक बच्चा घर से भाग कर कहीं जा रहा  है, जो ट्रेन से उतरकर घूम रहा है | उक्त सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनभरन ड्यूटी स्टाफ हेड कांस्टेबल राम अवतार प्रसाद द्वारा बच्चे को स्टेशन पर खोज कर बल पोस्ट पर लाया गया | बच्चे से पूछ -  ताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चे का नाम आकाश भारती पुत्र राम कुमार भारती ग्राम - जंगल बिहुली ,टोला-बलुवहवा थाना - पीपीगंज जिला - गोरखपुर निवासी है |जिसकी उम्र 12 वर्ष है |प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूत्रों के माध्यम से उक्त गाँव के प्रधान के मोबाइल नंबर पर बात कर बच्चे के परिजनों को सूचित किया | जिसके बाद आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर बच्चे की माँजयमती देवी एवं  बड़ा भाई विकास कुमार बल पोस्ट पर आकर उचित पहचान एवं सत्यापन के पश्चात , बच्चे द्वारा पहचान किये जाने पर उप निरीक्षक प्रेमसागर प्रसाद स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर के साथ s o p में दिए गये निर्देशों के अनुपालन करते हुए सम्बंधित अभिलेखों में पंजीकृत कर, बच्चे की सुपुर्दगी  दी गयी |

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 29-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 16.5 (-4.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 2.5 (-4.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 100 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 59 प्रतिशत  हवा की गति : 2.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं । औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है जिससे अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है।

पल्स पोलियों अभियान के प्रति जन जागरुकता हेतु रैली कल निकाली जायेगी

देवरिया -  मुख्य चिकित्साधिकारी  डा0आलोक पाण्डेय ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान 31 जनवरी के प्रति जन जागरुकता हेतु कल 30 जनवरी को पूर्वान्ह् 10.30 बजे राजकीय इंटर कालेज से पल्स पोलियो रैली का निकाली जायेगी।  इसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष एवं महिला, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी को अपेक्षित आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ रैली में प्रतिभाग किये जाने की अपेक्षा उन्होने की है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 28-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 14.5 (-6.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 3.5 (-3.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 100 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 71 प्रतिशत  हवा की गति : 1.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल/कोहरा छाए रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने के आसार हैं । औसत तापमान के सामान्य से कम रहने की संभावना है जिससे अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है।

रोजगार मेला में 871 अभ्यर्थी हुए चयनित

चित्र
देवरिया -जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय परिसर में  आज आयोजित बृहद रोजगार मेला में 871 अभ्यर्थी चयनित हुए जिन्हें सदर विधायक डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने प्रारम्भिक चयन प्रमाण पत्र प्रदान किया । रोजगार मेले में 25 कंपनियों/ फर्मों ने प्रतिभाग किया । आयोजित इस रोजगार मेले में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हरिनाथ राम, उप प्रबंधक लघु उद्योग निगम रोहित कुमार,  अरविंद कुमार यादव, अरुण तिवारी, गौरव, बृजेश, आदि उपस्थित रहे। चयनित अभ्यर्थियों को सदर विधायक द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

छोटे-छोटे मामलों को गांव में सुलझाया जाना चाहिए - जिला सचिव विधिक सेवा

चित्र
बनकटा - सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाज़ार बनकटा देवरिया में पिछले हफ्ते विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवेंद्र मिश्रा ( न्यायाधीश / सचिव ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,देवरिया थे |  उन्होंने  विद्यार्थियों एवं शिविर में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त नागरिकों को देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखनी चाहिए , उन्होंने  देश और समाज के लिए अच्छा कर्म करने का शपथ दिलाया साथ ही साथ गांव में दो पक्षों के विवाद को ग्राम प्रधान द्वारा सुलझाए जाने का  भी सलाह दिया तथा छोटे-छोटे मामलों को गांव में सुलझाया जाने की अपील भी की | कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट रवि प्रकाश सिंह कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत ने आईटी एक्ट के बारे में विद्यार्थियों को एवं आम जनता को विस्तार से बताया तथा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के फोन आने या मैसेज आने पर प्रलोभन में न पड़े ना ही अपना खाता नंबर या ओटीपी या आधार कार्ड no फोन या मैसेज पर दे तथा छोटी-छोटी बातों को लेकर मुकदमें बाजी ना करें आपस में मिल बैठकर समस्या का समाधान निकालें |

गणतंत्र को पाने के लिए भारतीय जन ने अनेक कुर्बानियां दीं-प्रो वैद्यनाथ लाभ

चित्र
नालंदा - नव नालंदा महाविहार सम विश्व विद्यालय, नालंदा में गणतंत्र- उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरान्त कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने जन- सम्बोधन किया। अपने सम्बोधन  में उन्होंने भारतीय गणतंत्र बनने की प्रक्रिया बताई तथा गणतंत्र के अतीत की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र बहुत प्राचीन है और आज के गणतंत्र में उसकी छवियां हैं। इस गणतंत्र को पाने में भारतीय जनता को बहुत सी कुर्बानियां देनी पड़ी है। महाविहार के संस्थापक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान सभा का अध्यक्ष जब उन्हें मनोनीत किया गया तो उन्होंने भारतीय संविधान को एक नए दृष्टिकोण से रचने के लिए समिति सदस्यों के साथ प्रयत्न किए।  उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में गणतंत्र को बचाए रखना हमारा हमारी जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति को उसके लिए श्रम करना चाहिए । अगर हम सब मिलजुल कर भारतीय समाज में  जाति , पंथ,  भाषा , क्षेत्र  आदि के अतिवाद से मुक्त हो जाएं तो भारतीय गणतंत्र की असली सार्थकता है।  हम एक बेहतर भारत की ओर बढ़ रहे हैं और यही भारतीय गणतंत्र की स...

कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

कोलकाता- पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने एक बुक स्टोर के साथ मिलकर बच्चों के लिए नौका पर एक पुस्कालय की शुरुआत की है। राज्य में अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है। एक अधिकारी ने बताया कि नौका पुस्तकालय का मकसद है कि पाठक हुगली नदी पर नौका की सवारी करते हुए और कोलकाता की सुदंरता का लुत्फ उठाते हुए किताबें पढ़ सकें। यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी’ पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ नौका पुस्कालय पर पाठकों को तीन घंटे की यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नौका मिलेनियम पार्क से शुरू होगी और बेलूर मठ जेटी तक जाएगी फिर वहां से वापस आएगी। इस पर मुफ्त ‘वाईफाई’ की सुविधा भी उपलब्ध है।  अधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिए इसका शुल्क 50 रुपये और व्यस्कों के लिए 100 रुपये है।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 27-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 15.4 (-7.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 4.0 (-2.7) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 100 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 68 प्रतिशत  हवा की गति : 1.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल/कोहरा छाए रहने के साथ-साथ पश्चिमी हवा चलने के आसार हैं । औसत तापमान के सामान्य से कम रहने की संभावना है जिससे अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है।

जिला चिकित्सालय में स्थापित हुई डायलिसिस सेंटर

देवरिया -गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मे प्रदेश सरकार के तत्वाधान में डीसी डीसी द्वारा संचालित डायलिसिस का लोकार्पण कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा फीता काटने वह शिलालेख का अनावरण के साथ किया गया | इस कार्यक्रम में सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी सदर विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी भी प्रतिभाग किए जिलाधिकारी अमित किशोर सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडे सीएमएस एएन वर्मा डायलिसिस सेंटर के स्टॉप गण सहित  अन्य जुड़े जन् आदि उपस्थित रहे| मुख्य अतिथि ने कहा कि जनपद में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने से अब मरीजों के निदान में काफी सुविधा होगी उन्होंने डायलिसिस संचालक से अपेक्षा करते हुए कहा कि गरीबों का निदान व जांच प्राथमिकता के साथ करेंगे उन्होंने कहा कि जनपद में इस डायसिस की कमी महसूस की जा रही थी जिसे अब स्थापित होने से निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी तथा जांच के लिए अन्यत्र भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी ।

सब के लिये आवास के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम

चित्र
कुशीनगर-   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सब के लिये आवास के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुये प्रदेश के 03 लाख, 42 हजार 322 लाभार्थियों को प्र्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रू0 2409 करोड़ का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया।  उक्त कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में, विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश यादव आदिं की उपस्थिति में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर  विधायक  द्वारा प्र्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एनआईसी सभागार में जनपद के 06लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा  लाभार्थियों को किश्त की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर बताया गया कि शासन द्वारा जनपद  में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1049 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 1693 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 3318लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी की जा रही है।

रोजगार मेला 30 जनवरी को सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा

सुलतानपुर-जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि  जिला सेवायोजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर के द्वारा 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, पयागीपुर,  सुलतानपुर में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल   www.sewayojan.up.nic.in  पर  निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु किसी भी  प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।

उत्तर प्रदेश के जालौन में 13 पक्षियों की मौत

जालौन (उप्र)- जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के संदी गांव में पांच मोर, चार कबूतर और चार कौओं के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू के संदेह में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अधिकारी पक्षियों की मौत की वजह ठंड लगना बता रहे हैं।  जालौन जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि आटा क्षेत्र के संदी गांव में ग्रामीणों को रविवार की रात करन सिंह की बगिया में पांच मोर, चार कबूतर और चार कौए मृत मिले थे, जिन्हें ग्रामीणों ने रात में ही जमीन में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मृत पक्षियों को दफनाए जाने की सूचना विभाग को सोमवार सुबह दी, जिसके बाद सभी पक्षियों का पोस्टमॉर्टम किया गया और बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।  पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया पक्षियों की मौत ठंड लगने से होना प्रतीत हो रही है, फिर भी मृत पक्षियों के शव छूने को लेकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया है और कहा गया है कि मृत पड़े पक्षियों को खुद न दफनाएं।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 25-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 13.5 (-8.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 7.0 (सामान्य) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 93 प्रतिशत  हवा की गति : 1.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने के आसार हैं । औसत तापमान के सामान्य से कम रहने की संभावना है जिससे अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है।

जिला चिकित्सालय में डीसीडीसी द्वारा संचालित डायलिसिस का लोकार्पण कल होगा

देवरिया- 26 जनवरी को अपरान्ह् 01 बजे बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय में डीसीडीसी द्वारा संचालित डायलिसिस का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर सांसद  डा0रमापति राम त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा।

28 जनवरी को देवरिया में रोजगार मेला का आयोजन होगा

देवरिया- जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निजी क्षेत्र की विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आगामी 28 जनवरी को पूर्वान्ह् 10 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें वॉन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अहमदाबाद, गुजरात (रन बाय लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड), माइक्रो टर्नर लिमिटेड, अलिजन कम्पोनेन्टस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, श्री अम्बे इंडस्ट्रीज, धूत ट्रांसमिशन, रुद्राक्ष क्रिएशन, वनारस, केमिकल्स एंड अलाइड प्रोडक्ट्स देवरिया द्वारा कैम्पस चयन किया जाएगा। रिक्त पदों हेतु यूनतम शैक्षिक योग्यता साक्षर से बी०एस-सी (कृषि/केमेस्ट्री), परास्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण आदि होना चाहिये तथा आयु सीमा 18-40 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है। उन्होने कहा है कि अर्ह योग्यता वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से  28 जनवरी को पूर्वान्ह् 10 बजे  अपने समस्त शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ इस रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते है।  चयनित अभ्यर्थियों का मासिक व...

के.वी.के. बलिया में बागवानों एवं सब्जी उत्पादकों का प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
बलिया -  उधान  विभाग बलिया के सौजन्य से जिला औद्यानिक मिशन  योजनान्तर्गत  चयनित कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण  का आयोजन  आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया परिसर में किया गया ।   बलिया के जिला उधान अधिकारी  नैपाल राम ने विभिन्न योजनाओं पर देय सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटे ट्रैक्टर एवं पावर ट्रिलर पर 40  प्रतिशत तक अनुदान है। पालीहाउस, पालीनेटहाउस पर 50 प्रतिशत अनुदान है , इन पाली/  नेट  हाउस में शिमला मिर्च, खीरा, करैला, टमाटर, अगैती सब्जी मटर , गुलाब , की खेती कर सकते है।  केन्द्र के  अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि सब्जियों में  आवश्यकता से अधिक रसायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों का प्रयोग  न करें। इसके प्रयोग के कारण मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ,जिसके कारण बहुत सी बीमारियां हो रही है , ऐसी स्थिति में जैविक खाद  व जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करे।  प्रो. मौर्य ने सलाह दिया कि आप सभ...

छात्रा प्रज्ञा त्रिपाठी एक दिन के लिये बनी सांकेतिक जिलाधिकारी

चित्र
सांकेतिक जिलाधिकारी बनने के पश्चात कलेक्ट्रेट में की जनसुनवाई। सुलतानपुर -शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति के अन्तर्गत नायिका मेगा इवेन्ट के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की कक्षा-12 की छात्रा प्रज्ञा त्रिपाठी को एक दिन का जनपद का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया।  जिलाधिकारी रवीश  गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम के क्रम में महिलाओं को सशक्ति एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये सोमवार को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी को बनाकर जनपद के बच्चियों को एक शुभ संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इवेन्ट से जनपद की और बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी।  केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा प्रज्ञा त्रिपाठी ने आज जनपद के सांकेतिक जिलाधिकारी बनकर जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित कराने की कार्यवाही की। प्रज्ञा त्रिपाठी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर विभागीय योजनाओं को परखा तथा देश और समाज हित में कार्य करने की ...

उत्तर प्रदेश दिवस का आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
देवरिया-उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित “उत्तर प्रदेश दिवस”  का आज से आगाज हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक डा0सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने टाउनहाल परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीता काटने के साथ किये तथा आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करने के साथ किया गया।  इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 200 कर्मचारियों, लाभार्थियों एवं युवा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर जहां सम्मानित किया गया, वही लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किया गया। इस दौरान उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार स्थापना के लिये 2 उद्यमियों को 35 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र, दुग्ध विभाग की संचालित योजना के तहत 2 लाभार्थियों को 72 हजार का बैंक ड्राफ्ट भी दिया गया। कार्यक्रम के पूर्व लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण हुआ, जिसे उपस्थित ...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 24-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 17.0 (-3.1) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 9.0 (+1.2) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 70 प्रतिशत  हवा की गति : 1.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने एवं पूर्वी हवा के सामान्य गति से चलने के आसार हैं ।

कृषि इनपुट डीलर्स ने केन्द्र का किया भ्रमणः प्रो. रवि प्रकाश

चित्र
बलिया -  कृषि विभाग बलिया के सौजन्य से चलाये जा रहे  डिप्लोमा इन  एग्रीकल्चर एक्टेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर्स (डेशी)  के अन्तर्गत डिप्लोमा कर रहे डीलर्स ने कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया परिसर का भ्रमण किया । कार्यक्रम के फैशिलिटेटर  रामा प्रसाद जायसवाल ने बताया कि  पहले से जिनके पास उर्वरक एवं पेस्टीसाइड का  लाइसेंस है तथा इनका बिक्रय करते आ रहे है। परन्तु उनकी योग्यता स्नातक कृषि या स्नातक रसायन विज्ञान मे नही है ,ऐसे लाइसेंस धारकों को 48 दिवसीय डिप्लोमा कोर्स चलाया जा रहा है। जो माह के  प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। अब केवल कृषि स्नातकों या रसायन विज्ञान में स्नातकों को ही सरकार द्वारा उर्वरक एवं पेस्टीसाइड बिक्रय का लाइसेंस दिया जायेगा। इसी कड़ी में आज रविवार को  21 वाँ दिन भ्रमण कार्यक्रम केन्द्र पर कराया गया। केन्द्र के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि रसायनिक  उर्वरकों कीटनाशकों का अन्धाधुन्ध प्रयोग खेती मे होने के कारण उनका मानव स्वास्थ्य ,पशुओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ,जिसके कारण बहुत सी बीमारियां हो ...

गुजरात में मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित

 गिर   सोमनाथ (गुजरात) - गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में डोलसा गांव की 10 मृत मुर्गियों के नमूने की जांच से पता चला कि ये मुर्गियां ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ (बर्ड फ्लू) से संक्रमित थीं।  राज्य के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात में मुर्गियों के संक्रमित पाए जाने का यह पहला मामला है। इससे पहले राज्य में कुछ जंगली पक्षियों के नमूने संक्रमित पाए गए थे। गिर सोमनाथ में पशुपालन के उप निदेशक डी. एम. परमार ने कहा, ‘‘ पोल्ट्री पक्षी (मुर्गियों) के दस नमूनों के ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पिछवाड़े के तीन मुर्गी फार्म में 220 पक्षियों को मारा गया।  जिला कलेक्टर ने उस स्थल के एक किमी के दायरे में एक अधिसूचना जारी कर गतिविधियां प्रतिबंधित की हैं, जहां से संक्रमित पक्षियों के शव बरामद किए गए थे।  स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्र से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी है।  जूनागढ़, वलसाड, सूरत और वडोदरा में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। इन जिलों में सभी जंगल...

यू0पी0 दिवस का आयोजन टाउनहाल आडिटोरियम में कल होगा

देवरिया- विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में यू0 पी0 दिवस 2021 मनाये जाने की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि यू0पी0 दिवस  का आयोजन टाउनहाल आडिटोरियम में 24 जनवरी 2021 को प्रातः 10.30 बजे से शुभारम्भ किया जायेगा। यू0पी0 दिवस के अवसर पर संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जायेगा तथा जनपद की युवा प्रतिभाओं को अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टि योगदान करने के लिए सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा तथा साथ ही विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेगे। विभिन्न विभागो यथा-बाल विकास, मनरेगा, श्रम विभाग, कृषि विभाग, युवा कल्याण, प्रोबेशन, दुग्ध, मत्स्य, उद्यान, सेवा योजन, उद्योग, बैकर्स पशुपालन, मिशन शक्ति, परिवहन, आदि विभागो की स्टाले लगायी जायेगी जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जुडे सभी विभागो को अपने विभाग के संचालित योजनाओं के तहत ऐसे लाभार्थी जिन्हे प्रमाण पत्र वितरि...

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी गयीं

चित्र
बलिया -   नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती चित्रगुप्त हाईस्कूल छिब्बी बलिया के प्रांगण मे  रामजी लाल श्री वास्तव की अध्यक्षता में मनायी गयी। नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदित्य कुमार अंशु ने किया।  अमन राजभर और रोमित जी ने गीत प्रस्तुत किये। पंकज श्रीवास्तव, पंचानन्द यादव, शुभ नारायण सिंह, अशोक सिंह, भोला यादव, जयराम राय, राजू श्रीवास्तव, वन्दना वर्मा, सिम्पा जी आदि लोगों ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र  छात्राओं द्वारा सुभाष चन्द्र बोस को सलामी दी गयी। यह अत्यंत रोचक कार्यक्रम रहा। अन्त मे अध्यक्षीय सम्बोधन हुआ।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 23-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 19.0 (-2.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 9.0 (+1.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 71 प्रतिशत  हवा की गति : 1.1 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाए रहने एवं पूर्वी हवा के सामान्य गति से चलने के आसार हैं ।

डीएम व एसपी द्वारा आज थाना कुड़वार में मधु मक्खी पालन का किया गया उदघाटन

चित्र
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना कुड़वार में (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का फीता काटकर उदघाटन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आज नई पहल करते हुए मधु मक्खी पालन की शुरुआत किया गया है, जिसमें प्रथम फेस में थाना कुड़वार और थाना धम्मौर में मधु मक्खी पालन के लिए 25-25 डिब्बे रखे गए। जिलाधिकारी ने बताया कि आज  पुलिस अधीक्षक ने (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का जनपद में एक नई पहल पेस की है। उन्होंने बताया कि इससे आमदनी करने वाला कुटीर कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है जिसकी आज शुरुआत की जा रही है। इस अभियान को मधु मिशन योजना कहा जाएगा। पुलिस अधीक्षक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज (मधु मिशन) मधु मक्खी पालन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस थाने एवं चौकियों में भूमि उपलब्ध है। ऐसे स्थानों पर मधु मक्खी के डिब्बे रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज कुड़वार थाने में 25 डिब्बे और धम्मौर थाने में 25 डिब्बे रखे गए है धीरे धीरे इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि...

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से

जयपुर-राजस्थान  विधानसभा का बजट सत्र दस फरवरी से शुरू होगा। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत करने की अनुमति दे दी है।  इसके अनुसार मिश्र ने 21 जनवरी को पूर्व सत्र का सत्रावसान करते हुए 22 को नया सत्र आहूत करने की आज्ञा दी। विधानसभा का यह बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत होगा। इससे पहले विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि राज्‍यपाल मिश्र ने 21 जनवरी को पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के पंचम अधिवेशन का सत्रावसान कर दिया है।  विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त को शुरू हुआ था और पांच बैठकों में तीन केन्द्रीय कृषि कानून को राज्य में लागू नहीं करने के लिये चर्चा और संशोधन के बाद दो नवम्बर को सत्र समाप्त हो गया था।

ओडीओपी योजनांतर्गत 90 प्रतिशत तक का अनुदान

कुशीनगर -  जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में एक जनपद एक उत्पाद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में  सम्पन्न की गयी।  एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल केले के रेशे से बनने वाले उत्पाद व इससे जुड़े अन्य उद्दोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की गई नई पहल है।  जिलाधिकारी ने बताया कि इसके तहत कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जानी है, उन्होंड बताया कि इस योजना अन्तर्गत लाभार्थी समूहों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा, जनपद में अभी तक 524 किसान समूह में जुड़े है,।  जिलाधिकारी ने केले के रेशे से बने उत्पाद के सम्बंध में मार्केटिंग पर जोर देते हुए कहा कि अनुभवी लोगों के माध्यम से ही उत्पाद को अच्छी बाजार मिलेगी। उन्होंने जोर दिया की जो भी लाभ हो इससे जुड़े सभी किसानों को मिलनी चाहिये इस पर विशेष ध्यान देना होगा, इसके अलावा उन्होंने बनाना रिसर्च सेंटर से भी जुड़े रहने की ताकीद की गई। जिलाधिकारी दवारा मशीनों की खरीददारी के लिए विदेशी तकनीक वाली मशीनों के सम्बंध में सुझाव दिए गए, साथ ही उन्होंने प्रसाशन से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया ग...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 22-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 18.0 (-3.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 7.0 (-0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 73 प्रतिशत  हवा की गति : 2.2 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादलों के साथ कोहरा छाए रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने के आसार हैं ।

जिला महिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

चित्र
सुलतानपुर -शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में आज जिला  महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आज जन्मी बालिकाओं को कन्या जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 03 नवजात शिशु (बालिका) की माताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगो सहित प्रत्येक बालिका को एक-एक कम्बल, एक बेबी किट, एक पैकेट मिठाई एवं कन्याओं के नाम से प्रशस्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी व जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार के कर कमलों से वितरित किया गया।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज जन्म लेने वाली बालिकाओं को उनकी माताओं से अपील की है कि उन्हें ठण्ड से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है, आगे चलकर यही बालिकाएं पढ़ लिखकर अपने परिवार, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने की मंगल कामना की।  उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी माताओं से अपील की है कि वह अपनी-अपनी बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें एवं उनका सम्पूर्ण टीकाकरण जि...

उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द

लखनऊ - उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में घने कोहरा और काफी सर्द मौसम रहा।  शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्‍य में सबसे ठंडा चुर्क रहा जहां का तापमान 3.2 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया।  राज्‍य में सबसे अधिक तापमान झांसी में 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सोनभद्र जिले के चुर्क वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को भी शीत लहर और ठंड का प्रभाव रहेगा।

ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारंभ 25 जनवरी से होगा

  कुशीनगर- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने  समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला बंदोबस्त अधिकारी,चकबन्दी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से अपेक्षा की है कि आयोग के पत्र का अध्ययन करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी  उ0प्र0 के हवाले से  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी  को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आईडेन्टिटी कार्ड (E-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ई-ईपिक, सामान्य का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू0 आर0 कार्ड रीडर एप्लिेकशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकते है या डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकते है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है| यह नये पंजीकृत हुए मतदाता...

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त हुई धनराशि

चित्र
जनपद के 6813 लाभार्थियों के खाते में 2725.20 लाख की प्रथम किश्त | 153 आवास निर्माण हेतु, द्वितीय किश्त 107.10 लाख की धनराशि हुई अवमुक्त | देवरिया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि  हस्तांतरण की गई, तथा इस योजना के लाभार्थियों को आन लाईन सम्बोधित भी किया गया।   जनपद के एनआईसी में भी इस योजना के लाभार्थी प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से जुडे, उनके सम्बोधन को सुने। एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय पाण्डेय व लाभार्थी कार्यक्रम से रुबरु हुए। इस जनपद के 6813 लाभार्थियों के खातें में 2725.20 लाख की प्रथम किश्त तथा 153 लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किश्त की धनराशि 107.10 लाख की धनराशि आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा वन क्लिक के माध्यम से अवमुक्त की गयी ।      जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य स...

उप्र में लापता छात्र की तलाश जारी

गोंडा- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लापता एक छात्र की तलाश जारी है। हालांकि पुलिस को छात्र के बारे में अभी तक कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी है।  पुलिस ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं मेडिकल साइंसेज, हारीपुर में पढ़ाई कर रहे बीएएमएस के लापता छात्र की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना मिलने के बाद से पुलिस की सभी टीम सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि अब तक छात्र के बारे में कोई सटीक सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी निखिल हालदार का पुत्र गौरव हालदार स्थानीय एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कॉलेज के छात्रावास से सोमवार को दोपहर बाद अपने सहपाठियों से यह कहकर निकला था कि अभी किसी से मिलकर वह वापस आ जाएगा। पुलिस के अनुसार वह रात तक वापस नहीं लौटा और मंगलवार की दोपहर उसके पिता को किसी व्यक्ति ने फोन करके 22 जनवरी तक 70 लाख रुपए देने को कहा था।

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 20-01-2021 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.5 (+1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 7.5 (सा0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 50 प्रतिशत  हवा की गति : 0.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने तथा पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने के आसार हैं ।

प्याज ,लहसुन की फसल में रोग व कीट से रहे सावधानः प्रो. रवि प्रकाश

चित्र
बलिया - लगातार मौसम में बदलाव से इस समय प्याज एवं लहसुन  की फसल में कई तरह के रोग लगने की संभावना बनी रहती हैं, अगर समय रहते इनका प्रबंधन न किया गया तो प्याज एवं लहसुन  की खेती करने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस बारे में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रोफेसर  रवि प्रकाश मौर्य ने प्याज लहसुन की खेती करने वाले किसानों को सलाह दिया है कि मौसम के अनुकुलता के आधार पर दोनों फसलों में  झुलसा , मृदुरोमिल फफूंदी, बैगनी धब्बा रोग एवं थ्रिप्स कीट से सावधान  रहने की आवश्यकता है।  झुलसा रोग में प्रभावित पौधौ की  पत्तियां एक तरफ पीली तथा दूसरी तरफ हरी रहती है। मृदु रोमिल रोग मे पत्तियों की सतह पर बैगनी रोयेदार वृध्दि दिखाई पड़ती है। जो बाद मे हरा रंग लिये पीली हो जाती है। दोनों बीमारियोँ के रोकथाम हेतु मैकैजेब 75 डब्लू. पी .2.5 ग्राम  प्रति लीटर पानी मे घोल कर छिड़काव करे। बैगनी धब्बा रोग मे प्रभावित पत्तियों और तनों पर छोटे छोटे गुलाबी रंग के धब्बे...

5 नव चयनित प्रवक्ताओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

चित्र
देवरिया-राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के लिये लोक सेवा आयोग उ0प्र0 प्रयागराज से नव चयनित 436 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी आनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्तिपत्र वितरण के आयोजित कार्यक्रम(द्वितीय चरण) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों से जुडे, उनसे संवाद किये तथा चयन के लिये उन्हे शुभकानमाए एवं बधाई दिये। उन्होने सभी से शिक्षण कार्य को पूरी तन्मयता व निष्ठा से किये जाने को कहा। साथ ही अपने विषयों के साथ ही अन्य सभी विषयवस्तुओं की भी जानकारी रखने तथा उसे शिक्षण कार्य में व्यवहारिक रुप से भी अपनाये जाने की भी अपेक्षा किये।     एन0आई0सी0 देवरिया में वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के नियुक्त 5 शिक्षक इस कार्यक्रम से जुडे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन द्वारा नव चयनित इस जनपद के अध्यापकों/प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र/पदस्थापन पत्र प्रदान किये एवं इन्हे शुभकामनायें व बधाई भी दिये।...

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से किया वर्चुअल संवाद

चित्र
कुशीनगर - राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग उप्र प्रयागराज से पूरे प्रदेश में 436 नव चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापक का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह वर्चुअल आयोजित हुआ। जिसमे कुशीनगर के दो पुरुष व एक महिला शामिल है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में आयोजित कार्यक्रम में 03 नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षा के प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापक नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, व सांसद प्रतिनिधि मार्कण्डेय शाही, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र  शामिल रहे ।  वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें उनकी अपार सफलता पर शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करके अमूल परिवर्तन किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में विषय की समझ को पैदा करें। शिक्षण एक पवित्र कार्य है, यदि तन्मयता से कार्य करेंगे तो पूरा जीवन यशस्वी होगा। सकारात्मक...