कर्मचारियों को मतदाता सूची के निरीक्षण कराने का कार्य सौंपा जायेगा- अमित किशोर
देवरिया- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के ड्राफट /आलेख्य का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 27 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा और निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकास खण्ड कार्यालय व सम्बन्धित ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 के माध्यम से निर्धारित अवधि (दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 से 03 जनवरी, 2021) तक जनसामान्य के नि:शुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनसाधारण की सुविधा के लिए जिन कर्मचारियों को मतदाता सूची के निरीक्षण कराने का कार्य सौंपा जायेगा, उन्हें निर्धारित अवधि (दिनांक 28 दिसम्बर, 2020 से 03 जनवरी, 2021) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त करने का दायित्व भी सौंपा जायेगा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने का दावा प्रपत्र-2 पर, किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रपत्र- 3 पर एवं निर्वाचक नामावली में किसी नाम के अपमार्जन के सम्बन्ध में आपत्ति प्रपत्र-4 पर प्रस्तुत की जायेगी। दिनांक 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी दावे स्वीकार किये जायेगे। तदोपरान्त दिनांक 04 जनवरी, 2021 से 11 जनवरी, 2021 तक दावे-आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारी /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जायेगा।