वित्तीय अनियमितता में डीपीआरओ ने किया एक ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित

देवरिया- जिला पंचायतराज अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया है कि विकास खण्ड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकटापार में तैनात सचिव धनन्जय यादव द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतने के कारण उन्हे निलम्बित कर दिया गया है तथा जांच अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। 

निलम्बित कर्मी को जिलाधिकारी द्वारा 3302115 की इस ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर गबन/दुरूपयोग की आधी धनराशि 1651057 रू0 की वसूली हेतु आदेश पारित किया गया था तथा इन्हे कारण बताओं नोटिस जारी की गयी, परन्तु इनके द्वारा अधिरोपित कारण बताओं नोटिस का जबाब नही दिया गया एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गयी, जिसका दोषी मानते हुए इन्हे निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की अवधि में वे जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध रहेगें।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य