आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब की गई बरामद

   

सुलतानपुर- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा  निर्देशन में  जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के नेतृत्व में  नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में  चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान बुधवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना-गोसाईगंज अन्तर्गत, ग्राम टाटिया नगर व फत्तेपुरसंगत एवं थाना-कादीपुर अन्तर्गत ग्राम- आलापुर गोकुलनगर तथा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत ग्राम वल्लीपुर में दबिश दिया गया। 

उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर, लगभग 03 कुन्तल लहन महुआ को मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर अवैध शराब की बिक्री करते हुये 5 लोगो को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य