कर्नाटक में हाथी ने वन चौकीदार को कुचला, मौत
बेंगलुरु- कर्नाटक के मैसूरु के निकट नागरहोले टाइगर रिजर्व में एक बेलगाम हाथी ने एक चौकीदार को कुचलकर मार डाला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, गुरुराजा (52) दो अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को गश्त करने गया था तभी हाथी उनका पीछा करने लगा।वन अधिकारियों ने कहा कि दो अन्य लोग वहां से बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन गुरुराजा को हाथी ने कुचल दिया और वहीं पर उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि पीड़ित नागरहोले टाइगर रिजर्व में 25 साल तक रसोइया था। इसके बाद उसे प्रोन्नति देकर वन रक्षक बना दिया गया था।