प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु बैठक 24 दिसम्बर को
देवरिया- उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने बताया है कि किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु 24 दिसम्बर को समय 2.30 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी है, जिसमें सभी संबंधितों से इस बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने की निवार्यता की गयी है।